“मैं विधवा बनकर तुमसे करूंगी शादी”, सोनम ने राज से किया था वादा, राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे

“मैं विधवा बनकर तुमसे करूंगी शादी”, सोनम ने राज से किया था वादा, राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है। राजा की हत्या उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी। इसके वारदात को अंजाम देने के लिए सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने सुपारी किलर्स को हायर किया था। इस मामले में अब नया खुलासा सामने आया है। सोनम और उसके प्रेमी ने राजा को मारने का प्लान शादी के महज 6 दिनों के बाद ही बनाया था।  सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह साजिश रची थी कि लूटपाट के बहाने राजा की हत्या देंगे और जब मैं विधवा हो जाऊंगी तो तुम मुझसे शादी कर लेना। गौरतलब है कि ये सारी बातें पुलिस को सोनम और राज के बीच हुए चैट से पता चली है।

फोटोसूट के बहाने ले गई पहाड़ों में

राज और सोनम से बीच हुए चैट से कई अहम बातें सामने आई है। 16 मई को राजा की हत्या कैसे करनी है, इसको लेकर सोनम और राज ने प्लान फाइनल कर लिया था। 23 मई को फोटोशूट के बहाने सोनम राजा को सुनसान पहाड़ी इलाके में ले गई। वहां सोनम खुद तो पीछे रुक गई और तीन युवक राजा की तरफ आगे बढ़े। जैसे ही खाली जगह मिली तो आरोपियों ने हत्या को अंजाम दे दिया।बता दें, सोनम और राज रघुवंशी चेरापूंजी के एक होम स्टे में ठहरे थे। आरोपी भी घटना से ठीक पहले सोनम के होमस्टे से 1 किमी दूर एक होटल में ठहरे थे। अपने होम स्टे की लोकेशन आरोपियों को सोनम ने ही भेजी थी। जानकारी के अनुसार, इस हत्या को अंजाम देने के बाद सोनम और राज नेपाल फरार होने वाले थे।

क्यों किया सरेंडर

जांच के दौरान सोनम का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया। इसमें सोनम आरोपियों से बात करते हुई दिखती है। फिर CDR और कॉल ट्रेसिंग से राज कुशवाहा की लोकेशन इंदौर में मिली और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही सोनम को ये पता चला कि राज कुशवाहा पकड़ा जा चुका है तो उसने समझ लिया कि खेल खत्म हो चुका है। कुछ देर बाद उसकी भी गिरफ्तारी हो गई।

Leave a comment