5 साल छोटे कर्मचारी के लिए सोनम बन गई कातिल, इंदौर कपल केस में हुए कई बड़े खुलासे

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में हनीमून के दौरान पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी। यह मामला तब सुर्खियों में आया। जब शादी के मात्र 12 दिन बाद राजा का शव मेघालय के चेरापूंजी में एक खाई में मिला। और सोनम लापता थी।
साजिश का पर्दाफाश
11 मई 2025 को इंदौर में राजा और सोनम की शादी हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए। 23 मई को सोनम ने अपनी सास से आखिरी बार बात की जिसमें उसने जंगल और झरने की बात बताई। इसके बाद दोनों लापता हो गए। 2 जून को राजा का शव वेईसावडॉन्ग झरने के पास मिला, जिसकी पहचान उनके हाथ पर बने ‘राजा’ टैटू से हुई। पोस्टमॉर्टम में हत्या की पुष्टि हुई।
जांच के दौरान हुए खुलासे
पुलिस को शुरुआत में संदेह था कि यह लूट या अपहरण का मामला हो सकता है। लेकिन 9 जून को गाजीपुर के एक ढाबे पर सोनम के मिलने से कहानी ने नया मोड़ लिया। सोनम ने ढाबा मालिक का फोन लेकर अपने भाई को वीडियो कॉल किया। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में सोनम ने कबूल किया कि उसका अपने ऑफिस में काम करने वाले 5 साल छोटे कर्मचारी राज कुशवाहा से प्रेम संबंध था।
प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश
पुलिस के अनुसार सोनम ने हनीमून की योजना बनाकर राजा को मेघालय ले गई। वहां राज कुशवाहा और तीन अन्य भाड़े के हत्यारों ने मिलकर राजा की हत्या कर दी। हत्या को हादसे का रूप देने के लिए शव को खाई में फेंका गया। इसके बाद सोनम राज के साथ गाजीपुर भाग गई। मेघालय पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। और एक संदिग्ध की तलाश जारी है।
परिवार और समाज में आक्रोश
राजा के भाई विपिन ने सीबीआई जांच की मांग की है। जबकि सोनम के इस कांड ने समाज में रिश्तों पर सवाल उठा रहें हैं। इस मामले ने न केवल इंदौर बल्कि पूरे देश को झकझोर दिया है। पुलिस अब सोनम और राज के बीच चैट्स और कॉल रिकॉर्ड की जांच कर रही है।
Leave a comment