Sonakshi Sinha Wedding: 7 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद अब सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनो रजिस्टर्ड मैरिज करने वाले हैं। इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए रिश्तेदारों और मेहमानों का आगमन भी शुरू हो गया है। रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद दोनों ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करेंगे जिसमें 1000 मेहमान पहुंचेंगे।
शादी को लेकर अब वीडियोज भी सामने आ रहे हैं जो फैंस के एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं। शाम में जो रिसेप्शन होगा उसमें डीजे गणेश परफॉर्म करेंगे। दुबई ब्रू से बात करते हुए डीजे गणेश ने बताया कि ये रिसेप्शन एक शानदार बॉलीवुड स्टाइल पार्टी होगी। उन्होंने कहा कि कपल ने कथित तौर पर दादर के एक आलीशान रेस्तरां बास्टियन में 1,000मेहमानों की मेजबानी करने वाला है।
कई सेलेब्स करेंगे शिरकत
इसमें फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े स्टार्स, सेलेब्स स्टार कपल को आशीर्वाद देने पहुंचने वाले हैं। पार्टी सुबह 4बजे तक चलेगी ऐसे में माना जा रहा है कि आज की रात बेहद खास होने वाली है। बताया जा रहा है रिसेप्शन में सलमान खान, अक्षय कुमार, रेखा, संजय लीला भंसाली, अदिती राव हैदरी, हुमा कुरैशी जैसे लोग शिरकत करेंगे साथ ही मनीषा कोइराला, सुभाष घई और पहलाज निहलानी जैसे करीबी भी रिसेप्शन में मौजूद रहेंगे।
इनकी शादियों में नजर आ चुके हैं डीजे गणेश
बता दें, हाल ही में डीजे गणेश ने जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह में अपने स्टाइल में लोगों को एंटरटेन किया था इसके साथ ही वो कई बॉलीवुड सितारों की शादी समारोह में मनोरंजन कर चुके हैं। उनको रणदीप हुडा और उनकी पत्नी लिन के रिसेप्शन में भी बुलाया गया था। दूसरी तरफ, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के लिए एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम पहले ही एक्ट्रेस के घर पर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा भी कई मेहमान लगातार पहुंच रहे हैं।
Leave a comment