दिल्ली हिंसा में अब तक 28 की मौत, 30 की हालत गंभीर, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल

दिल्ली हिंसा में अब तक 28 की मौत, 30 की हालत गंभीर, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं तो 30 से अधिक की हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं दिल्ली में अमन बहाली की कमान एनएसए अजित डोभाल के हाथ में है, छिटपुट वारदातों के अलावा ज्यादातर इलाकों में फिलहाल शांति बनी हुई है साथ ही गृह मंत्रालय भी हालात पर नजर बनाए हुए है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में बुधवार को ज्यादातर इलाकों में शांति रही, हालांकि 15 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 28 हो गया हैसाथ ही  250 से अधिक लोग घायल हैं, और इनमें से 30 की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं मृतकों में आईबी के जवान अंकित शर्मा भी हैं।

वहीं इस बीच, हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने अब दिल्ली पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुए बेहद सख्त टिप्पणियां भी की हैं। दूसरी ओर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने खुद मोर्चा संभालते हुए हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा कर गृहमंत्री अमित शाह को स्थिति से अवगत कराया।जिसके चलते हिंसाग्रस्त इलाकों में बुधवार को अघोषित कर्फ्यू रहा।

Leave a comment