दो दिवसीय दौरे पर कल अमेठी पहुंचेंगी स्मृति ईरानी

दो दिवसीय दौरे पर कल अमेठी पहुंचेंगी स्मृति ईरानी

पखवारे भर के भीतर केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद फिर गुरुवार को अमेठी आ रही हैं। अपने दो दिवसीय व्यस्ततम दौरे पर स्मृति ईरानी विकास की कई योजनाओं की शुरुआत करने के साथ कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।

वे यहां सेना प्रमुख, डीआरएम उत्तर रेलवे व अपर मुख्य सचिव गृह व पर्यटन के साथ बैठक कर उनसे विभिन्न मसलों पर चर्चा करेंगी।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार (11 सिंतबर) को वह सुबह लखनऊ पहुंचेंगी और यहां से सड़क मार्ग द्वारा सबसे पहले अमेठी के सगरा तिराहे पर पहुंचेगी यहां पर्यटन विभाग के साथ कार्यक्रम में वह शिरकत करेंगी 30 मिनट तक सगरा तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करेंगी।

गौरीगंज से वह कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी यहां पर अमेठी के विभिन्न विकास कार्यों के बारे में वह अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान वह पांच स्थानों पर 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याओं को सुनेंगी और उनसे बात करेंगे तथा समाधान करेंगी।

शाम साढ़े चार बजे से जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी के गांव मिश्रौली जगदीशपुर पहुंचेंगी, जहां साधन सहकारी समिति पर आयोजित चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी यहां से पांच बजकर 40 मिनट पर वह बीजेपी जिलाध्यक्ष के घर शोकसभा में पहुंचेंगी गौरीगंज में वह रात्रि विश्राम करेंगी।

वहीं, 12 तारीख को सितंबर को सवा नौ बजे सुबह गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में आशा सम्मेलन व परिषदीय स्कूलों के किचन गार्डन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी यहां से वह 11 बजे छीड़ा पहुंचेंगी जहां 'दीदी व सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।

Leave a comment