कोरोना से तो बच गए...अपने फोन से कैसे बचोगे? टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा होता है स्मार्टफोन!

कोरोना से तो बच गए...अपने फोन से कैसे बचोगे? टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा होता है स्मार्टफोन!

नई दिल्ली: आज के मॉर्डन युग में हम अपने स्मार्टफोन के साथ कितना जुड़े हुए हैइस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता। हमारा छोटे से छोटा काम भी आज कल स्मार्टफोन से जुड चुका है, चाहे अब वह बाहर से खाना मंगवाना हो या कुछ और हम एक तरह से अपने डिवाइस के गुलाम बन चुके है। हम अपने फोन कहां-कहां इस्तेमाल नहीं करते, खाना के समय से लेकर ना जाने कहां-कहां, कुछ मामलों में तो युवा से शौच के समय भी इसतेमाल करने लग गए है। कुछ कामों को छोड़ दिया जाए, तो स्मार्टफोन लगभग हर वक्त आपके साथ रहता है। हमारी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका यह स्मार्टफोन शरीर के किसी हिस्से के जैसा बन चुका है।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस स्मार्टफोन को आप अपने इतने करीब रखते हैं, वो कितना खतरनाक हो सकता है। इस बार हम स्मार्टफोन एक्सप्लोड होने जैसे रिस्क की बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि हमारी चर्चा का विषय स्मार्टफोन हाइजीन को लेकर है। आपके डिवाइस पर कितने बैक्टीरिया होते हैं?  इसकी कल्पना भी शायद आपने पहले नहीं की होगी। कल्पना कर लें तो शायद आप इसे अपने चेहरे और मुंह के पास नहीं लेकर जाएंगे।

टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदी होती फोन स्क्रीन

हम सभी जानते हैं कि कीटाणुओं को दूर रखने के लिए हमें नियमित रूप से हाथ धोने की जरूरत है। लेकिन क्या हम कभी अपने सेल फोन को साफ करने के बारे में सोचते हैं? एक रिपोर्ट के अनुसार, आपका फोन कीटाणुओं से ढका हो सकता है। शोध में पता चला कि एक स्मार्टफोन लगभग 25,127 बैक्टीरिया प्रति वर्ग इंच तक से ढका हो सकता है। यह सेल फोन को उन सबसे गंदी वस्तुओं में से एक बनाता है जिनके संपर्क में हम हर दिन आते हैं।

आपको बता दे कि, Mashable.com ने एक छोटा वीडियो बनाया जिसमें सेल फोन को कवर करने वाले बैक्टीरिया की संख्या की तुलना टॉयलेट सीट, किचन काउंटर, पालतू कुत्ते की प्लेट, चेकआउट स्क्रीन और डोरकोब्स को कवर करने वाले बैक्टीरिया से की गई थी। तो यह आंकड़े सामने आए:

टॉयलेट सीट:1,201 बैक्टीरिया प्रति वर्ग इंच

किचन काउंटर:1,736 बैक्टीरिया प्रति वर्ग इंच

पालतू कुत्ते की प्लेट:2,110 बैक्टीरिया प्रति वर्ग इंच

चेकआउट स्क्रीन:4,500 बैक्टीरिया प्रति वर्ग इंच

8,643 बैक्टीरिया प्रति वर्ग इंचबिंदु:सेल फोन में कीटाणुओं की संख्या तीन गुना से अधिक थी

क्या करना चाहिए आपको?

अगली बार आप जब स्मार्टफोन को अपने मुंह और चेहरे के करीब लाएं, तो इस पर मौजूद बैक्टीरिया और कीटाणुओं के बारे में भी सोच लें। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूजर्स को रेगुलर अपने स्मार्टफोन को साफ करते रहना चाहिए। फोन को साफ करने के लिए मार्केट में कई प्रोडक्ट्स आते हैं। ध्यान रहे कि आपको फोन को पानी में धुल नहीं देना है। बल्कि फोल क्लीनिंग किट की मदद से इसे साफ रखना है। इसके लिए आप स्मार्टफोन सैनेटाइजेशन भी कर सकते हैं। मार्केट में कई UV लाइट वाले प्रोडक्ट्स आते हैं, जो स्मार्टफोन पर मौजूद बैक्टीरिया को खत्म कर सकते हैं।

Leave a comment