संसद में गूंजा 'खेला होबे' का नारा, पेगासस जासूसी कांड पर संसद में चर्चा की मांग, राहुल बोले- समझौता नहीं करेंगे

संसद में गूंजा 'खेला होबे' का नारा, पेगासस जासूसी कांड पर संसद में चर्चा की मांग, राहुल बोले- समझौता नहीं करेंगे

पेगासस जासूसी कांड को लेकर संसद में जोरदार हंगामा जारी है. पेगासस जासूसी कांड पर संसद में चर्चा की मांग लेकर आज भी घमासान दिखा. आज सत्र की कार्यवाही से पहले विपक्षी दलों ने एक बैठक की. पेगासस, महंगाई और किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस की अगुवाई में 14 विपक्षी दल एक साथ शामिल हुए.

विपक्ष दलों की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि पेगासस जासूसी कांड को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे. इस पर सरकार को जवाब देना ही होगा.  राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया कि वह इन मुद्दों पर सदन में चर्चा करवाकर रहेंगे और वह पीछे नहीं हटेंगे. वहीं, संसद में आज पेगासस पर चर्चा की मांग को लेकर 'खेला होबे' का नारा सुनाई दिया.

जानकारी के अनुसार इसको लेकर 10 दलों की ओर से नोटिस दिया जाएगा, जिस पर राहुल गांधी का भी हस्ताक्षर होगा. अभी तक विपक्ष अलग-अलग मुद्दों पर बंटा हुआ था,लेकिन इस बैठक के बाद एक साथ पेगासस के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी है. 19 जुलाई से मॉनसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है. विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा.

बता दें कि विपक्षी दलों के सदस्य पेगासस जासूसी मामले और केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर मौजूदा सत्र के पहले दिन से सदन में नारेबाजी कर रहे हैं. इस कारण से सदन में अब तक कामकाज बाधित रहा है और कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पा रही.

Leave a comment