Haryana Nagar Parishad Election: सिरसा नगर परिषद की तस्वीर साफ, मंगलवार को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव

Haryana Nagar Parishad Election: सिरसा नगर परिषद की तस्वीर साफ, मंगलवार को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव

www.khabarfast.com

सिरसा नगर परिषद चुनाव की तस्वीर साफ

मंगलवार को किया जाएगा चुनाव

सर्वसम्मति से लिया गया फैसला

सिरसा: सिरसा नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है. नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव को लेकर अहम बैठक हुई. बैठक में बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल, सांसद संजय भाटिया और हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा की संयुक्त बैठक हुई. मंगलवार को अध्यक्ष पद का चुनाव होगा. बैठक के बाद अध्यक्ष के लिए एक महिला पार्षद के नाम पर सर्वसम्मति बन जाने की घोषणा सांसद सुनीता दुग्गल और विधायक गोपाल कांडा ने की. 31पार्षदों पर आधारित सिरसा नगर परिषद में एक पार्षद के निधन के बाद 30पार्षद हैं. बीजेपी के 15पार्षद हैं जिनमें से 6पार्षद सेतिया गुट से संबंध रखते हैं. हलोपा के 6, कांग्रेस के 5, निर्दलीय 3 और इनेलो के दो पार्षद शामिल हैं.

बता दे कि इस चुनाव में सांसद और विधायक भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब हलोपा के विधायक गोपाल कांडा ने हरियाणा में बीजेपी सरकार को समर्थन दे रखा है. सिरसा नगर परिषद अध्यक्ष चुने जाने के लिए भी उन्होंने बीजेपी को ही समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. सांसद सुनीता दुग्गल का कहना है कि  सिरसा के लोग होर्डिंग्स की बजाए सर्वसम्मति से विकास के पक्षधर है. सर्वसम्मति से एक नाम पर सहमति बन गई है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष नहीं होने से विकास बाधित था जिसे अब गति मिलेगी.

वहीं, हलोपा विधायक गोपाल कांडा का कहना है कि सिरसा के चौतरफा विकास के लिए उन्होंने प्रदेश में बीजेपी सरकार गठन के लिए समर्थन दिया था. वह आज भी बीजेपी के साथ खड़े हैं. सिरसा नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से हो इसके लिए आज की बैठक में फैसला ले लिया गया है. हलोपा विकास की पक्षधर है और सिरसा के चौतरफा विकास के लिए सर्वसम्मति से ही चुनाव करवाया जा रहा है.

 

Leave a comment