राजधानी में कोरोना का तांडव सर गंगाराम अस्पताल बना सबसे बड़ा हॉट स्पॉट, 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

राजधानी में कोरोना का तांडव सर गंगाराम अस्पताल बना सबसे बड़ा हॉट स्पॉट, 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली:पूरे देश में कोरोना महामारी किस कदर तांडव मचा रही है. इसका एक नमूना हम दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में देख सकते है. दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों ने फिर से बढ़ने का सिलसिला शुरू हो दिया है. सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक बार फिर बड़ी संख्या में चिकित्सक इसकी चपेट में आने लगे हैं.

सर गंगाराम अस्पताल के अनुसार सभी डॉक्टरों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी थी. उनमें से पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. और बाकि डॉक्टरों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इनमें से अधिकतर डॉक्टर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे थे. कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद भी ये कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इन सबकी आयु 50 वर्ष से अधिक थी. फिलहाल राजधानी में यह सबसे बड़ा हॉट स्पॉट के रूप में सामने आया है.

इसी के साथ दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भी 50 से ज्यादा कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. पिछले हफ्ते से 50 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. अस्पताल के मेडिसिन विभाग और सर्जरी विभाग के कई डॉक्टर कोरोना संक्रमित हुए हैं. लगातार संक्रमित होने की वजह से ही एम्स प्रबंधन ने ऑपरेशन थिएटर बंद करने का फैसला लिया है. यहां सिर्फ इमरजेंसी मामलों में ही सर्जरी की जाएगी.

पिछले 24 घंटे के अंदर दिल्ली में कोरोना के 7,437 नए मामले सामने आए हैंजबकि कोरोना वायरस के कारण 24 लोगों की मौत हो गईहै. अब दिल्ली में संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 23181 हो गई है. मौतों का आंकड़ा अब बढ़कर 11157 पहुंच गया है.

Leave a comment