नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का खिताब भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुने अपने नाम कर लिया है, लेकिन इस सीजन पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी काफी चर्चा में रही। कप्तानी के साथ-साथ उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी लोगों को दिल जीत लिया है। पिछले उन्होंने अपनी कप्तानी में केकेआर को तीसरा खिताब दिलाया था। वहीं, इस बार अय्यर ने पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचा दिया। इसके बाद कप्तानी को लेकर श्रेयस अय्यर ने एक बड़ा बयान दे दिया।
श्रेयस अय्यर ने हाल ही में कप्तानी को लेकर अपने दिल की बात साझा की। उन्होंने कहा कि वह 22साल की उम्र से कप्तानी कर रहे हैं और इस भूमिका को बहुत पसंद करते हैं, क्योंकि यह उनमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लाती है। अय्यर ने बताया कि कप्तानी ने उन्हें परिपक्वता और जिम्मेदारी दी, और वह इन पलों का पूरा आनंद लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कप्तान के रूप में हमेशा टीम के लिए बेहतर करने की उम्मीद होती है, खासकर मुश्किल वक्त में, जब सभी की नजरें कप्तान पर होती हैं।
अय्यर को नहीं मिला श्रेय
हालांकि, अय्यर ने यह भी जाहिर किया कि उन्हें कई बार वह सम्मान या पहचान नहीं मिली, जिसके वे हकदार थे।बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2024में IPL खिताब जिताने के बावजूदउन्हें उनका श्रेय नहीं दिया। उन्हें लगता है कि मेंटॉर गौतम गंभीर को ज्यादा श्रेय दिया गया। इसके बाद KKR ने उन्हें रिटेन नहीं किया, जिसके बाद वे पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ जुड़े और 2025में टीम को फाइनल तक पहुंचाया। इस सीजन में उन्होंने 17मैचों में 604रन बनाए, जिसमें 6अर्धशतक शामिल थे।
अय्यर की कप्तानी का प्रभावशाली सफर
श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स, KKR, और PBKS को IPL प्लेऑफ तक ले जाने वाले पहले कप्तान बने। फिर भी, उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह न मिलने और कप्तानी की रेस में अनदेखा किए जाने का दर्द है। कुछ विज्ञषकों का मानना है कि BCCI की चयन प्रक्रिया में उनके साथ नाइंसाफी हुई है।
Leave a comment