IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अहमदाबाद मैच से पहले ये बल्लेबाज हुआ चोटिल

IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अहमदाबाद मैच से पहले ये बल्लेबाज हुआ चोटिल

India vs Australia 4th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौधा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन की शुरूआत में ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया का एक धाकड़ खिलाड़ी चोटिल हो गया है। ये खिलाड़ी चोट के चलते बल्लेबाजी के लिए मैदान पर भी नहीं उतरा है। ये मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए काफी अहम है, ऐसे में ये खिलाड़ी इस मैच में खेलने नहीं आता है तो टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती है।

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अहमदाबाद टेस्ट के बीच चोटिल हो गए है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने तीसरे दिन के खेल (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) के बाद अपनी पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की। वह स्कैन के लिए गए हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर रख रही है। टीम इंडिया की पहली पारी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आए हैं।

भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम

वहीं युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शानदार शतक और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के अर्धशतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन करार जवाब देते हुए तीन विकेट पर 289 रन बना लिए थे। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के स्कोर से पीछे है, ऐसे में आज के दिन का खेल टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है।

Leave a comment