GOA: दिल्ली में करके दिखाया, अब गोवा के हर गांव के अंदर स्कूल खुलवाएंगे- अरविंद केजरीवाल

GOA: दिल्ली में करके दिखाया, अब गोवा के हर गांव के अंदर स्कूल खुलवाएंगे- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली:  गोवा में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसको देखते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गोवा के दौरे पर है। वहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में करके दिखाया, अब गोवा के अंदर भी हर गांव के अंदर एक-एक स्कूल खुलवाएंगे। दिल्ली में हमने मोहल्ला क्लीनिक खोला है, गोवा के अंदर भी हर गांव के अंदर एक क्लीनिक खोलेंगे। गोवा के अंदर हमारी सरकार बनेगी तो हम बिजली फ्री देंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम रोज़गार देंगे, रोज़गार देने में समय लगेगा लेकिन जब तक रोज़गार नहीं देते तब तक बेरोज़गारी भत्ता देंगे, हर महीने 3000 रुपये देंगे। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सॉफ्ट हिंदुत्व अपनाने के आरोपों का जवाब दिया है। केजरीवाल ने कहा कि मैं हिंदू हूं, हनुमान मंदिर जाता है, राम जी के मंदिर भी जाता हूं, मेरी पत्नी शिव जी की भक्त हैं, वो भी मंदिर जाती हैं..इससे किसी को क्या परेशानी हो सकती है।

आपको बता दें कि अगले वर्ष गोवा में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसके सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दूसरी बार दो दिनों के लिए गोवा दौरे पर है।

Leave a comment