Name Plate Of Shopkeeper Row: एक तरफ यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपना नाम लिखने के मुद्दे पर विवाद हो रहा है। वहीं, उत्तराखंड में हरिद्वारा प्रशासन ने भी ऐसा ही आदेश दुकानदारों को दिया है। इसके बाद अब मध्यप्रदेश के उज्जैन में भी दुकानदारों को अपने नाम की तख्ती लगाने को कहा गया है। उज्जैन के दुकानदारों को अपने नाम की तख्ती लगाने का ये आदेश मेयर मुकेश ततवाल ने दिया है। वहीं, बिहार के गया में महाबोधि मंदिर के बाहर दुकानदारों ने अपनी मर्जी से नाम की तख्तियां लगा दी है।
बता दें कि उज्जैन के मेयर मुकेश ततवाल ने कहा कि उल्लंघन करने वालों को पहली बार इस आदेश का उल्लंघन करने पर 2 हजार रुपये और दूसरी बार 5,000 रुपये का जुर्माना देना होगा. मेयर ने कहा, 'इस आदेश का उद्देश्य सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है. इसका उद्देश्य मुस्लिम दुकानदारों को निशाना बनाना नहीं है।'मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का गृहनगर उज्जैन अपने पवित्र महाकाल मंदिर के लिए जाना जाता है। दुनियाभर से शिवभक्त यहां महाकाल के दर्शन के लिए आते है। सोमवार से शुरू होने वाले सावन महीने के दौरान यहां श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जाती है।
भाजपा विधायक ने कही ये बात
भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के निर्देश पर कहा, "बिल्कुल लिखना चाहिए, अपने दुकान का नाम, मालिक का नाम लिखने में क्या बुराई है? हम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का समर्थन करते हैं। मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं कि जिस मार्ग से यात्रा निकले वहां दुकानों पर मालिकों का नाम लिखा होना चाहिए। मुसलमान समाज के लोग सालों से हमारी कांवड़ यात्रा का सम्मान करते आ रहे हैं।"
Leave a comment