शिवपाल यादव का बयान- BJP सरकार में योगी ही मुख्यमंत्री नहीं पूरा RSS मुख्यमंत्री

शिवपाल यादव का बयान- BJP सरकार में योगी ही मुख्यमंत्री नहीं पूरा RSS मुख्यमंत्री

नई दिल्ली. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. शिवपाल यादव ने अपने बयान में सीएम योगी के साथ-साथ आरएसएस पर भी निशाना साधा है. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सिर्फ योगी मुख्यमंत्री नहीं बल्कि पूरा RSS मुख्यमंत्री है.

दरअसल, मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करवा रही है अब इस पर भरोसा नही रह गया है. शिवपाल सिंह यादव ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव की पार्टी बिहार चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है भले ही तेजस्वी यादव ने सरकार नहीं बनाई है लेकिन जीत तेजस्वी यादव की ही मानी जाएगी.
 
उन्होंने आगे यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आज किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है एक तरफ सरकार यह कह रही है कि अधिकारी किसानों के साथ मानवता पूर्ण व्यवहार करें जबकि दूसरी तरफ पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और उन्हें जेल भेजा जा रहा है इसे साफ साबित होता है कि सरकार की कथनी और करनी में बहुत ही फर्क बना हुआ है.
 
इसके अलावा शिवपाल ने अखिलेश संग गठबंधन पर बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ एलायन्स करेगी लेकिन शर्तों के साथ करेगी. उन्होंने कहा कि अखिलेश से उनका कोई मनभेद नहीं है. राजनीति में मतभेद हो सकता है लेकिन मनभेद नहीं है. उन्होंने विधानसभा चुनावों में अपनी शर्त सामने रखते हुए कहा 2022 में अगर समाजवादी पार्टी हमारे दल को सम्मानजनक सीटें देगी तो गठबंधन पर विचार होगा.
 
 
 
 
 
 
 

Leave a comment