Shivling Found Of Ayodhya: अयोध्या में रामजन्म भूमि की खुदाई के दौरान मिली शिवलिंग की मूर्तियां, सभी को कर दिया हैरान

Shivling Found Of Ayodhya: अयोध्या में रामजन्म भूमि की खुदाई के दौरान मिली शिवलिंग की मूर्तियां, सभी को कर दिया हैरान

नई दिल्ली:  कोरोना संकट के चलते देश में चौथा लॉकडाउन जारी है. इस चौथे लॉकडाउन में काफी छूट दी जा रही है. इस छूट के मिलते ही अयोध्या में रामजन्म भूमि को समतल करने का कार्य शुरू हो गया है. इस भूमि की खुदाई में शिवलिंग और प्राचीन की मूर्तियां मिली है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. बता दें कि सुप्रीम कार्ट के फैसले के बाद ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो सका है. इस समतलीकरण के दौरान मिली मूर्तियों पर ट्रस्ट की ओर से दावा किया गया है कि यह शिवलिंग कीमूर्तियां है. मूर्तियां मिलने के साथ ही दावों की बौछार हुई तो सुप्रीम कोर्ट में पक्षकार रह चुके लोगों के बयान आने भी शुरू हो गए है.

बता दें कि राम मंदिर निर्माण का पूरा जिम्मा केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए स्वतंत्र ट्रस्ट ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के पास है. इसी ट्रस्ट को पूरी ज़मीन सौंप दी गई है और यहां पर निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है. यह निर्माण कार्य लॉकडाउन की वजह से बंद हो गया था. अब लॉकडाउन में छूट मिलते ही फिर से शुरू हो गया है. समतलीकरण में मिली कुछ पुरानी मूर्तियों के बारे में बयान जारी करते हुए ट्रस्ट की ओर से कहा गया, ‘श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से 11 मई 2020 से श्री रामजन्म भूमि परिसर में भूमि के समतलीकरण और गैंगवे हटाने का कार्य अयोध्या प्रशासन से अनुमति के बाद ही शुरू हुआ है. यह निर्माण कार्य सरकारों दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है.

राम मंदिर निर्माण का कार्य करीब 10 लोग कर रहे है. इस समतलीकरण में मूर्तियां मिलने के बाद से बयानों का आना भी शुरू हो गया है. प्राचीन मूर्तियों पर हिन्दु महासभा के वकील का कहना है कि यह उन लोगों का जवाब है. जिन्होंने कहा था हिन्दु तालिबानी. अब मूर्तियां मिलने के बाद यह सब कुछ ही बयां कर रहा है. इसके बाद मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि इस पर अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. हम इस पर कोई टिप्पण नहीं करना चाहते है. यह केस आसान भी नहीं था. यह केस करीब 70 सालों तक चला है.  अब इस केस पर कोई बात नहीं चाहिए.

Leave a comment