शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की ताजपोशी आज

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की ताजपोशी आज

महाराष्ट्र में करीब 1 महीने से जारी सियासी ड्रामे पर आखिरकार विराम लग गया है। आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

वो इस पद पर काबिज होने वाले ठाकरे खानदान के पहले सदस्य होंगे,बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम 6.40 बजे होगा। विधानसभा चुनाव में 56 सीटें जीतने वाली शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने जा रही है।  उद्धव ठाकरे के साथ तीनों ही पार्टियों के दो-दो नेता भी शपथ लेंगेशिवसेना की ओर से सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे मंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके अलावा एनसीपी की ओर से जयंत पाटिल और छगन भुजबल मंत्रीपद की शपथ लेने जा रहे हैं। जबकि कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण शपथ लेंगे।

 

Leave a comment