Shirdi Sai Trust Appealed To Devotees : शिरडी साईं ट्रस्ट ने भक्तों से अपील की, कहा- मंदिर में दर्शन करने के लिए तंग कपड़ो में न आंए

Shirdi Sai Trust Appealed To Devotees :  शिरडी साईं ट्रस्ट ने  भक्तों से अपील की, कहा- मंदिर में दर्शन करने के लिए तंग कपड़ो में न आंए

नई दिल्ली :  शिरडी साईं बाबा मंदिर संस्थान ने दर्शन के लिए आने वाले भक्तों से एक अपील की है. साईं ट्रस्ट ने यह अपील की है कि, शिरडी साईं दर्शन के लिए तंग कपड़ों में न आएं. सभी भक्त भारतीय पोशाक पहनें. वहीं साईं संस्थान ने मंदिर परिसर के साथ-साथ प्रवेश द्वार पर भी सूचना वाले बोर्ड लगाए हैं.

आपको बता दें कि,  जो श्रद्धालु तंग कपड़े पहनते हैं, उन्हें सुरक्षा गार्ड गेट से ही वापस लौटा रहे हैं. वहीं कई श्रद्धालुओं ने संस्थान के साथ शिकायत दर्ज कराई थी कि, जो श्रद्धालु तंग कपड़े पहनकर दर्शन के लिए आते हैं, उन्हे रोका जाए. पिछले 10 सालों से इस पर केवल अटकलें ही लगाई जा रही थीं, लेकीन फैसला ले लिया गया है, अब केवल भारतीय पोशाक पहने हुए भक्तों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है.

वहीं शिरडी के ग्रामीणों ने संस्थान के इस निर्णय का स्वागत किया है.श्रद्धालुओं का कहना है कि, शॉर्ट कपड़े पहन कर घूमने के लिए बहुत जगह है. लेकिन, मात्र धार्मिक स्थल पर जाते समय संस्कृति का ध्यान रखना चाहिए.

Leave a comment