एक बार फिर नजर अंदाज हुए शिखर धवन, क्या कप्तान का बैक-अप बन गए है गब्बर

एक बार फिर नजर अंदाज हुए शिखर धवन, क्या कप्तान का बैक-अप  बन गए है गब्बर

नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा के कप्तानी में 15 सदस्यों की टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। वहीं टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया में एक नई शुरूआत पर ठिकी हुई है। पिछले वर्ल्ड कप में मिली शर्मनाक हार को भुलाकर टीम अनुभवी और यंग खिलाड़ियों के साथ 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। इसके साथ ही टी-20 विश्व कप में एक बार फिर शिखर धवन को नजर अंदाज किया है। जिसकी वजह से उनके फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए है।

भारतीय टीम में काफी लंबे समय तक शिखर धवन ने सालामी बल्लेबाजी का किरदार निभाया है। साथ ही उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए काफी मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। इसके साथ ही समय भी वह काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे है। साथ ही उन्होंने आईसीसी इवेंट्स में उनका रिकॉर्ड भी दमदार है। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर रखा है। वहीं केएल राहुल-रोहित शर्मा की सालामी जोड़ी पर भरोसा जताया है।

इसके साथ ही जब कभी किसी छोटी टीम या फिर बड़े खिलाडियों को आराम दिया जाता है। तब शिखर धवन ने कप्तान के रूप में टीम के साथ भेजा जाता था। पिछले 1-2 साल में शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए जितने भी मैच खेले हैं, उनमें वह अधिकतर में बतौर कप्तान ही टीम का हिस्सा रहे हैं या फिर उप-कप्तान बने हैं।

Leave a comment