Share Market Update: कोरोना का बाजार पर असर बरकरार, आज भी गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में हुई इतनी गिरावट

Share Market Update: कोरोना का बाजार पर असर बरकरार, आज भी गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में हुई इतनी गिरावट

मुंबई: कोरोना वायरस का असर पूरे देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है. मुंबई शेयर बाजार पर लाॅकडाउन का असर लगातार देखा जा रहा है और सप्ताह के अधिकतर दिनों में बाजार घाटे की ओर जाता दिखता है. हालांकि किसी दिन बाजार में आंशिक बढ़त भी दिखाई देती है लेकिन यह न के बराबर होती है. एक बार फिर इस सप्ताह तीन दिन की लंबी छुट्टी के बाद आज सप्ताह में कारोबार के पहले दिन बाजार गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 36 अंक नीचे और निफ्टी 138 पॉइंट नीचे खुला. लेकिन बाजार की स्थिति आज भी ठीक नहीं रही ओर ट्रेडिंग के शुरुआती 15 मिनट में ही सेंसेक्स 500 अंक लुढ़क गया. 
 
 इससे पहले गुरुवार, 9 अप्रैल को बाजार में 1200 अंकों की बढ़त देखने को मिली थी. बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 1265.66 अंक या 4.23ः ऊपर 31,159.62 पर और निफ्टी 363.15 पॉइंट या 4.15ः ऊपर 9,111.90 का करोबार किया था. दरअसल कल यानी मंगलवार, 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर जयंती के चलते बाजार बंद रहेगा. लेकिन बिकवाली पर इसका असर नहीं दिखा और निवेशकों को आज भी घाटा हुआ.
 
बता दें कि भारत में शेयर बाजार पिछले एक महीने से घाटे के साथ बंद हो रहा है लेकिन लाॅकडाउन के बाद से बाजार की स्थिति लगातार गिर रही है. बताया जा रहा है कि अब तक कई सौ लाख करोड़ का घाटा निवेशकों को हो चुका है. बड़ी बात ये है कि सेंसेक्स एक ही झटके में 30000 तक के करीब आ चुका था-
 
एक तरफ भारतीय शेयर बाजार की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं अमेरिकी और दुनिया के अन्य बाजार फिलहाल स्थिति सुधरती नजर आती है. अमेरिका में डाउ जोंस 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ 285.80 अंक ऊपर 23,719.40 पर बंद हुआ. वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 62.68 अंक ऊपर 8,153.58 पर बंद हुआ. दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.45 फीसदी बढ़त के साथ 39.84 पॉइंट ऊपर 2,789.82 पर बंद हुआ. हालांकि, चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.24 फीसदी गिरावट के साथ 6.83पॉइंट नीचे 2,789.80 पर बंद हुआ.
 
 

Leave a comment