Share Market: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, Sensex-Nifty में उतार-चढ़ाव

Share Market:  शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, Sensex-Nifty में उतार-चढ़ाव

Share Market Update: शेयर बाजार की शुक्रवार को शुरुआत काफी सुस्त रही। हालांकि कुछ देर बार मामूली उछाल देखा गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 22 अंकों की गिरावट के साथ 60835 पर कारोबार रहा था। लेकिन, 11:00 के आस-पास सेंसेक्स 122 अंक उछलकर 60680 पर आ गया। वहीं निफ़्टी (Nifty) भी 24 अंकों की तेजी के बाद 18132 पर कारोबार कर रहा था।

निफ़्टी टॉप गनेर के पावर ग्रिड में इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, SBI और अडानी पोर्ट्स जैसे स्टॉक पर थे। लेकिन, एशियन पैन्ट्स, हिनदुस्तान यूनीलिवर, सन फार्मा, रिलाइंस और नेस्ले इंडिया जैसी कंपनी के स्टॉक डाउन रहे। आपको बता दें कि शुक्रवार को BSE का 30 स्टॉक वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 43 अंकों पर खुलकर 60858 पर कारोबार कर रहा था जबकि NSE का निफ़्टी 18115 पर कारोबार कर रहा था।

कल कैसा रहा बाजार?

गौरतलब है कि बीते दिन यानी 19 जनवरी को  मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। गुरुवार को के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों निशान में थे। सेंसेक्स में 150 अंकों से अधिक की गिरावट देखी गई और यह 60880 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 18100 के ठीक ऊपर बना हुआ था। 

गुरुवार के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भी बिकवाली देखी गई। SGX Nifty में 0.46 फीसदी और निक्केमई 225 में 1.22 फीसदी गिरावट दर्ज हुई। स्ट्रेंट टाइम्सफ में 0.30 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग भी 0.32 फीसदी कमजोर हुआ। ताइवान वेटेड फ्लैट है तो कोस्पी् में 0.23 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.18 फीसदी तेजी दर्ज हुई।

Leave a comment