Share market: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में छाई हरियाली, इन कंपनियों के शेयर में करें निवेश, होगा मुनाफा

Share market: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में छाई हरियाली, इन कंपनियों के शेयर में करें निवेश, होगा मुनाफा

नई दिल्ली: हफ्ते के दूसरे दिन भी शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान से हुई है। स्टॉक मार्केट के दोनों इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 73 अंक चढ़कर 54,362 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 26 अंक की बढ़त लेते हुए 16,241 के स्तर पर खुला।

आपको बता दें कि बाजार खुलने के साथ 1079 शेयरों में तेजी, 602 शेयरों में गिरावट देखने को मिली, जबकि 91 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 38 अंक टूटकर 54,288 के स्तर पर, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 51 अंक फिसलकर 16,215 के स्तर पर बंद हुआ था। 

साथ ही, बाजार की इंट्राडे ट्रेडिंग में रोज की तरह आज भी कुछ शेयर खबरों या किसी नए सेंटीमेंट के चलते जोरदार तेजी दिखा सकते हैं। अगर आप कुछ ऐसे ही स्टॉक की तलाश में हैं तो पैसे तैयार रखें, आज की लिस्ट तैयार है। आज की लिस्ट तैयार है। इस लिस्ट में जीआईपीसीएल, एनटीपीसी, ब्रिटानिया, ग्राउर एंड वेइल, शोभा, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स, ग्लेनमार्क, लक्स इंडिया, रेडिंगटन, श्नाइडर, मेट्रो ब्रांड्स, एचपीसीएल, आईओसी, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा पावर, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो, भेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, जेएसपीएलशामिल हैं।

गौरतलब है कि बीते सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले था। जहां भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में दमदार तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स में 188.99 अंक यानी कि 0.53 फीसदी की तेजी देखने को मिली और बाजार 54615.38 के लेवल पर खुला था। इसके अलावा निफ्टी में 77.80 अंक यानी कि 0.48 फीसदी की तेजी देखने को मिली और निप्टी 16344 के लेवल पर खुला था।

 

Leave a comment