Share Market: भारी गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, जानें किस स्टॉक में बन सकता है अच्छा पैसा!

Share Market: भारी गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, जानें किस स्टॉक में बन सकता है अच्छा पैसा!

नई दिल्लीएक दिन पहले भारी बिकवाली के कारण आई जबरदस्त गिरावट के बाद आज शुक्रवार को बाजार को थोड़ी राहत मिली। हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले और सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स में 773.08 अंक यानी कि 1.46 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और सेंसेक्स 53565.31 के लेवल पर खुला। इसके अलावा निफ्टी में 240.40 अंक यानी कि 1.52 फीसदी की तेजी देखने को मिली और निफ्टी 16049.80 के लेवल पर खुला।

आज के ट्रेडिंग सेशन में 1547 शेयरों में खरीदारी का दौर रहा तो वहीं 257 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। इसके अलावा 64 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।साथ ही आज निफ्टी के टाप गेनर की लिस्ट में टाटा मोटर्स, जेडब्ल्यूएस स्टील, अदानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, सिप्ला, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, एसबीआई, गार्सिम, रिलायंस, हीरोमोटो कॉप, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलिवर, ब्रिटानिया, एचडीएफसी, सनफार्मारहे। वहीं आज निफ्टी में अभी तक किसी भी शेयर में गिरावत देखने को नही मीली है।

साथ ही, बाजार की इंट्राडे ट्रेडिंग में रोज की तरह आज भी कुछ शेयर खबरों या किसी नए सेंटीमेंट के चलते जोरदार तेजी दिखा सकते हैं। अगर आप कुछ ऐसे ही स्टॉक की तलाश में हैं तो पैसे तैयार रखें, आज की लिस्ट तैयार है। आज की लिस्ट तैयार है। इस लिस्ट में इक्विटास एसएफबी, आरबीएल बैंक, केनरा बैंक, सीजी कंज्यूमर, मणप्पुरम, एबॉट इंडिया, बीपीसीएल, ओबेरॉय रियल्टी, कैनफिन होम्स, गोदरेज प्रोप, तमिलनाडु न्यूज प्रिंट, टाटा मोटर्स, विप्रो, एचपीसीएल, मेट्रोपोलिस, डाबरलाइट, इंफोसिस, पिडिलाइट, डीएलएफ शामिल हैं।

Leave a comment