SHARE MARKET: सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी 1% की तेजी, जानें कौन से स्टॉक ने संभाला मोर्चा

SHARE MARKET:  सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी 1%  की तेजी, जानें कौन से स्टॉक ने संभाला मोर्चा

नई दिल्लीग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुले हैं। भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को दमदार शुरुआत की और सेंसेक्स और निफ्टी में 1.50फीसदी के साथ तेजी देखने को मिल रही है। आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 618.67 अंक यानी कि 1.17 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और बाजार 53346.65 के लेवल पर खुलता दिखाई दिया। इसके अलावा निफ्टी 181.10 अंक यानी कि 1.15 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और निख्टी 15880.40के लेवल पर खुला।

आज के ट्रेडिंग सेशन में 1219 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और 282 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। इसके अलावा 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। साथ ही आज निफ्टी के टाप गेनर की लिस्ट में हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, यूपीएल, ओएनजीसी, टेकम, कोल इंडिया, एचसीएल टेक, सन फार्मा, एलटी, इंफी, टाटा स्टील, ग्रासिम, बजाज-ऑटो, विप्रो, डॉ रेड्डी, आईटीसी, मारुति, टाटा मोटर्स रहे। वहीं निफ्टी के टॉप लूजर की लिस्ट में अपोलो अस्पताल, डिविस लैब, कोटक बैंक, टाइटन, एचडीएफसी लाइफ रहे।

वहीं पिछले हफ्ते शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स में 462.26 अंकों (0.88%) की तेजी देखी गई। इसके साथ ही सेंसेक्स 52,727.98 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी उछाल देखने को मिला था। निफ्टी में 142.60 अंकों (0.92%) का उछाल देखा गया. इसके साथ ही निफ्टी 15,699.25 के स्तर पर बंद हुई थी।

Leave a comment