SHARE MARKET: लगातार गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी मुस्कान, जानें कौन से स्टॉक कर रहे है परफॉर्म

SHARE MARKET: लगातार गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी मुस्कान, जानें कौन से स्टॉक कर रहे है परफॉर्म

नई दिल्लीग्लोबल मार्केट के मिलेजुले संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी समेत सभी सेक्टर्स में खरीदारी नजर आ रही है। इससे बाजार को सपोर्ट मिला है। सेंसेक्स 231 अंक चढ़कर 57,377 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 94 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 17110 के स्तर पर हुई। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का माहौल है।

वहीं FIIs ने सोमवार को कैश में 5101 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि DIIs ने 3532 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। आज निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में पावर ग्रिड, बीपीसीएल, ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी, सिप्ला, आईटीसी, नेस्ले, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, डॉ रेड्डी, इंफी, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स रेह। तो वहीं निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में अदाणी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉप, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, हिंडाल्को, बजाज-ऑटो, कोटक बैंक, एचडीएफसी लाइफ, ग्रासिम, कोल इंडिया, अपोलो अस्पताल, एसबीआई लाइफ, टाटा मोटर्स, मारुति, एक्सिस बैंक रहे।

डाओ जोंस 330 अंक टूटकर बंद हुआ

दूसरी तरफ फेड रिजर्व की तरफ से ब्‍याज दर बढ़ाए जाने के बाद अमेरिकी बाजारों में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा। यूएस मार्केट सोमवार को लगातार पांचवें दिन गिरा। डाओ जोंस 330 अंक गिरकर 29,261 अंक के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 65 अंक टूटकर बंद हुआ। S&P 500 में भी 1.03 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। SGX निफ्टी में 40 अंक की हल्‍की बढ़त देखी गई। डाओ फ्यूचर्स में तेजी के साथ ही जापान का बाजार भी मजबूत हुआ है।

चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान निवेशकों की संपत्ति 13.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई है। कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में 953.70 अंक लुढ़ककर 57,145.22 अंक पर बंद हुआ। इन चार दिनों में बीएसई सेंसेक्स 2,574.52 अंक यानी 4.31 फीसदी लुढ़क गया है। वहीं, 50 शेयरों वाला नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 311.05 अंक की गिरावट के साथ 17,016.30 अंक पर बंद हुआ।

Leave a comment