SHARE MARKET: नवरात्रि के पहले दिन शेयर बाजार पर नहीं दिखी माता रानी की कृपा, सेंसेक्स 900 अंक लुढ़का

SHARE MARKET: नवरात्रि के पहले दिन शेयर बाजार पर नहीं दिखी माता रानी की कृपा, सेंसेक्स 900 अंक लुढ़का

नई दिल्लीग्लोबल मार्केट में सुस्ती से घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। बैंकिंग, आईटी, रियल्टी, फाइनेशियल शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। हालांकि मेटल, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में खरीदारी दिख रही है। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी बैंक इंडेक्स 1% टूटा है। सेंसेक्स 900 अंक गिकर 57,500 अंक पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी 171 अंकों की गिरावट के साथ 17,150 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

वहीं शुरुआती कारोबार में निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई क्योंकि सभी सेक्टर गिरावट देखि गई। आज निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में नेस्ले, डिविस लैब, एचसीएल टेक, इंफी, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया रहे। तो वहीं निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में पावर ग्रिड, टाटा मोटास, हिंडाल्को, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, जेडब्ल्यूएस स्टील, मारुति, यूपीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अपोलो अस्पताल, टाइटन, कोल इंडिया, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी लाइफ, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक रहे।

पावरग्र‍िड में सबसे बड़ी गिरावट

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी में किसी तरह का सुधार दिखाई नहीं दिया। दोनों ही सूचकांक लगभग ओपनिंग सेशन पर ही कारोबार करते नजर आए। सेंसेक्‍स के 30 में से चार शेयर ही हरे निशान पर दिखाई दिए। सबसे ज्‍यादा 6.5 प्रतिशत की गिरावट पावरग्र‍िड के शेयर में देखी गई। वहीं हिन्‍दुस्‍तान यूनिलिवर का शेयर करीब 1 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार करता दिखाई दिया। इसके अलावा न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स में ये शेयर शामिल रहे।

Leave a comment