Share Market Update: नहीं संभल रहा शेयर बाजार, सेंसेक्स 650 अंक टूटा तो निफ्टी भी हुआ डाउन

Share Market Update:  नहीं संभल रहा शेयर बाजार, सेंसेक्स 650 अंक टूटा तो निफ्टी भी हुआ डाउन

Share Market Down: शेयर बाजार इन दिनों बुरे हालातों से गुजर रहा है। बीते दिनों से गिरावट के साथ कारोबार कर रहा रहा शेयर बाजार शुक्रवार को भी खुलते ही धड़ाम हो गया। आज सुबह शेयर बाजार खुलते ही शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लगभग 647.78 अंकों तक टूट गया। वहीं निफ्टी भी 148 अंक टूट कर 17743.95 पर आ गया। अडानी ग्रुप के शेयर्स में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज हुई।

शुक्रवार को भी अडानी ग्रुप के शेयर 16 प्रतिशत तक लुढ़क गए हैं। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स के शेयरों में छह प्रतिशत की तेजी देखी गई। इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 38 अंकों की गिरावट के साथ 60166, निफ्टी 15 अंकों की गिरावट के साथ 17877 और बैंक निफ्टी 265 अंक फिसल कर 41382 के लेवल पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़कर 81.52 पर पहुंच गया।

अडानी ट्रांसमिशन के शेयर शुक्रवार को 13.72 फीसदी की गिरावट के 2167.25 रुपए पर कारोबार कर रहा है। अडानी पवार के शेयर्स 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 248.05 रुपए हैं। अडानी विल्मर के शेयर 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 517.30 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Leave a comment