Share Market Collapsed From Corona: बुधवार को कोरोना वायरस से पस्त हुआ बाजार, सेंसेक्स 29 हजार के नीचे आया

Share Market Collapsed From Corona: बुधवार को कोरोना वायरस से पस्त हुआ बाजार, सेंसेक्स 29 हजार के नीचे आया

मुंबई: कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार बुधवार को भी घाटे के साथ बंद हुआ. अंत में बाजार बंद होने तक हालत ये रही कि तीन साल में पहली बार 29 हजार के नीचे बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स 1709.58 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 28,869.51 पर तो निफ्टी 425.55 अंक घटकर 8,541.50 पर बंद हुआ. हालांकि आज उम्मीद की जा रही थी कि बाजार में सुधार होगा लेकिन सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया. ज्ञात हो देश में इस समय कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 150 के पार चली गई जिससे बाजार भी लगातार धराशायी हो रहा है. दो दिन पहले अब तक की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट भी बाजार में देखी जा चुकी है.

बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में बिकवाली के चलते बाजार 1200 अंक नीचे आ गया. रुपया में भी शुरुआती कारोबार के बाद तेजी देखी गई थी लेकिन बाद में यह डाॅलर के मुकाबले 5 पैसे गिर गया. बाद में उतार चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 1,600 अंक से अधिक गिर गया. यह दोपहर ढाई बजे यह 1,227.65 अंकों या 4.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,351.44 पर था.

इसी तरह एनएसई निफ्टी में दिन के उच्च स्तर से लगभग 500अंक की गिरावट देखने को मिली और यह 343.85अंकों या 3.83प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,623.20पर था.

सेंसेक्स में सबसे अधिक गिरावट इंडसइंड बैंक में देखने को मिली और इसके शेयर 32 प्रतिशत से ज्यादा टूट गए. इसके अलावा एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एसबीआई और टाइटन में भी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स में आईटीसी और टीसीएस के अलावा सभी कंपनियों को निशान लाल रंग पर दिखे.

हालांकि विदेशी बाजारों में सुधार के संकेतों के बीच यह सुधार के साथ खुला था लेकिन दोपहर 2 बजे तक यह 1600 अंक तक नीचे आ गया. निफ्टी में लगभग 450 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. दुनिया भर के बाजारों को अब राहत पैकेज की उम्मीद है जिससे बाजार को संभाला जा सके. दरअसल बाजार के नीचे आने से भारत सहित कई देशों की आर्थिक स्थिति पतली होने के संकेत मिल रहे हैं.

हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस महामारी के चलते आर्थिक क्षति को रोकने के लिए 850 अरब डॉलर के आपातकालीन राहत पैकेज को मंजूरी भी दे चुके हैं लेकिन भारत में फिलहाल ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है जिससे बाजार को संभाला जा सके. 

 

Leave a comment