SHARE BAZAR ने उड़ाई सबके रातों की नींद, सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी 2.61 फीसदी की गिरावट

SHARE BAZAR ने उड़ाई सबके रातों की नींद, सेंसेक्स-निफ्टी में  दिखी 2.61 फीसदी की गिरावट

नई दिल्लीग्लोबल बाजारों से खराब संकेत और आईटी और मेटल शेयरों में भारी बिकवाली की वजह से भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में 1416.30 अंक यानी कि 2.61 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 52,792.23 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी में भी 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली और निफ्टी 15800 के पास बंद हुआ।

आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान 857 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है तो वहीं 2,469 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला और 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।शेयर बाजार को गिराने में आज सभी सेक्टरों का हाथ रहा है। बैंक निफ्टी 2.48 फीसदी यानि 846 अंक गिरकर 33,318 अंकों पर बंद हुआ है। इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, मीडिया सेक्टर में भी बड़ी गिरावट देखी गई। निफ्टी के 50 शेयरों में केवल तीन शेयर हरे निशान में बंद हुआ है जबकि 47 शेयर लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 3 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं जबकि 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

वहीं आज सुबह की बात करे तो,भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले और सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। ओपनिंग में सेंसेक्स 900.65 अंक यानी कि 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ 53307.88 के लेवल पर खुला है। वहीं निफ्टी 268.90 अंक यानी कि 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ 15971.40 के लेवल पर खुला है।आज अगर गिरने वाले शेयर पर नजर डालें तो विप्रो 6.35 फीसदी, एचसीएल टेक 5.92 फीसदी, इंफोसिस 5.47 फीसदी, टीसीएस 5.22 फीसदी, टेक महिंद्रा 5.19 फीसदी, टाटा स्टील 4.83 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.96 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.47 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.54 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.08 फीसदी, एचडीएफसी 2.18  फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

Leave a comment