विद्या का शकुंतला लुक आया सामने

विद्या का शकुंतला लुक आया सामने

हालिया रिलीज 'मिशन मंगल' से जोरदार वापसी कर चुकीं विद्या बालन अपने अगले प्रोजेक्ट पर जुट गई हैं। यह ह्यूमन कंप्यूटर नाम से मशहूर रहीं शकुंतला देवी की बायोपिक है, जिसका टाइटल 'शकुंतला देवी : ह्युमन कंप्यूटर' तय किया गया है।

'हर फिल्म में अपनी जानदार परफॉर्मेंस देने वाली विद्या बालन अपनी नई फिल्म के साथ तैयार हैं। ये फिल्म ह्यूमन कंप्यूटर कही जाने वाली शकुंतला देवी की जिंदगी पर आधारित है। सूत्रो के मुताबिक इस फिल्म पर काम शुरू हो चुका है और आज फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया गया जिसमें शकुंतला देवी का एक छोटा सा इंट्रो देते हुए आखिर में विद्या बालन से मिलवाया जाता है। विद्या ने हर बार की तरह इस बार भी अपने करिदार का लुक बखूबी पकड़ा है। अपने छोटे घुंघराले बालों में विद्या काफी खूबसूरत लग रही हैं। उनकी पिछली परफॉर्मेंस देखकर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहा जा सकता हैं कि ये एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमाल करने के लिए आने वाली हैं।

वही कहा जा रहा है कि इस बार विद्या को काफी चैलेंजिंग रोल मिला है। दरअसल उन्हें जिस का रोल दिया गया है वो एक ऐसी एक्सपर्ट हैं जिन्होंने 5 साल की उम्र में 18 साल के एक स्टूडेंट की मैथ प्रॉब्लम सॉल्व की थी। शकुंतला देवी ने बहुत ही छोटी उम्र में कम से भी कम समय में तेजी से कैलकुलेशन करने का अपना टैलेंट दिखाकर दुनिया को हैरान कर दिया था। कोई औपचारिक शिक्षा न होने के बावजूद, शकुंतला देवी ने विश्व स्तर पर एक 'गणितीय विद्वान' के रूप में अपनी एक पहचान बनाई है। उनके इस महान टैलेंट की वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल हुआ है।

Leave a comment