बैन होने के बावजूद भी शाह गिलानी की इंटरनेट सेवा चालू

बैन होने के बावजूद भी शाह गिलानी की इंटरनेट सेवा चालू

जम्मू कश्मीर में बंद इंटरनेट सर्विस के बावजूद बीएसएनएल के दो अधिकारियों ने अलगावादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी को उसकी सेवा उपलब्ध कराई।

जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लगाने और इंटरनेट बैन करने के बावजूद अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी के ट्वीट करने के मामले में दो बीएसएनएल अधिकारियों पर एक्शन लिया गया है। बता दें कि अलगाववादी नेता की संचार सेवा चालू थी और उन्होंने, ट्वीट भी किया है जिसके बाद से दो अधिकारी घेरे में आए हैं। आरोप है कि दोनो ने शाह गिलानी को इंटरनेट की सेवा उपलब्ध करा रखी थी। जिसके चलते गिलाने ने कथिर रूप से अपने इंटरनेट का इस्तेमाल कर अपने अकाउंट से ट्वीट किया।

फिलहाल यह अकाउंट वेरीफाइड नहीं किया गया है। इंटरनेट और फोन सेवा बंद पर पाबंदी 4अगस्त से लगी हुई थी। लेकिन अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के पास 8दिनों तक लैंडलाइन और इंटरनेट सेवा चालू थी और अधिकारियों को यह भी पता नहीं चल सका कि गिलानी कश्मीर में इंटरनेट एक्सेस कर रहे हैं या नहीं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने अकाउंट से ट्वीट भी किया था। वहीं, अधिकारियों के लूप होल्स के बारे में पता चलने के बाद से गिलानी की सर्विस बंद कर दी गई थी।

Leave a comment