CORONA LIVE UPDATE: देश में नहीं रुक रही कोरोना की रफ्तार, तोड़े पिछले सारे रिकार्ड

CORONA LIVE UPDATE: देश में नहीं रुक रही कोरोना की रफ्तार, तोड़े पिछले सारे रिकार्ड

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है. वही भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचा रखा है. जिसकी वजह से कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4 लाख 14हजार 188मामले सामने आए हैं. वहीं देश में कोरोना के मामले 2,14,91,598 दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कोरोना से 3,915 ने अपनी जान गंवा दी है. वहा देश पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 23,70,298 वैक्सीन लगाई गईं,इसी के साथ देश में अभी तक 16,49,73,058  लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है.

आपको बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 14लाख 91 हजार 598 तक पहुंच गई है. वहीं कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब 2 लाख 34हजार 083हो गई है. साथ ही देश में अब तक 1 करोड़ 76लाख 12हजार 351लोग कोरोना वायरस को मात देने में सफल हो गए हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,133 नए मरीज सामने आए है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना की वजह 335 व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. वहीं दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 90,629हो गई है. राज्य में 12,73,035लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,194  नए मामले सामने आए है. साथ ही  853 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है. इतने ही समय ही कोरोना से अबतक 63,842 कोरोना को मात दे चुके है. इसके साथ ही राज्य में  6,39,075सक्रिय मामले है.

दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में आज 14,840 नए कोविड मामले समाने आए है. इसके साथ ही 177 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है, और 12,246रिकवरी दर्ज़ की गई.

Leave a comment