Schools open again in UP: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर खुले स्कूल, जानें क्या सरकार की गाइडलाइन

Schools open again in UP: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर खुले स्कूल, जानें क्या सरकार की गाइडलाइन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज से सभी स्कूलों को दिया है. यूपी सरकार ने 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं. बच्चों को दोनों शिफ्टों में बुलाया जा जाएगा. दोनों शिफ्ट के बीच 45 मिनट अंतराल है. यह समय में सैनिटाइजेशन के लिए रखा गया है. वहीं लखनऊ के सीएमएस स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया, "हमारे स्टाफ और शि​क्षकों का वैक्सीनेशन हो गया है. दो शिफ्ट में बच्चे आ रहे हैं, दोनों शिफ्ट के बीच में 45 मिनट सैनिटाइजेशन के लिए हैं.

इसके साथ ही मुरादाबाद में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं. सरकार ने प्रदेश में आज से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को खोलने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि एक शिक्षिका ने कहा,''सुबह 8 से 12 बजे तक पहली शिफ्ट में आधे बच्चे आएंगे,दूसरी शिफ्ट में 12:30 से 4:30 बजे बाकी आधे बच्चे आएंगे.

गोरखपुर में आज से 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं. एक छात्रा ने बताया, "स्कूल आकर और दोस्तों से मिलकर अच्छा लग रहा है. हापुड में भीआज से कक्षा 9 वी से 12 वी तक के स्कूलखोल दिए गए. वहीं स्कलों में कोविड प्रोटोकॉल कापालनकराया गया जाएगा. दो पालियों में छात्र छात्राओं को बुलाया गयाहै.स्कूल गेट पर ही सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्थाकी दी गई है.हर पाली के बाद कक्षाओं को सैनिटाइजर किया जाएगा.

Leave a comment