उत्तर प्रदेश में आज से 6-8वीं कक्षा के छात्रों के लिए खुले स्कूल, जानें किस दिन लगेंगी कौन सी कक्षा

उत्तर प्रदेश में आज से 6-8वीं कक्षा के छात्रों के लिए खुले स्कूल, जानें किस दिन लगेंगी कौन सी कक्षा

उत्तर प्रदेश:  कोरोना काल के बाद धीरे-धीरे सभी राज्यों में स्कूल खोले जा रहे है. वहीं उत्तर प्रदेश में आज से 6-8वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं. वहीं मुरादाबाद के प्राथमिक शिक्षा अधिकारी ने बतायाकि कक्षा 6 के लिए सोमवार और बृहस्पतिवार, कक्षा 7 के लिए मंगलवार और शुक्रवार, कक्षा 8 के लिए बुधवार और शनिवार को कक्षाएं चलेंगी. कोविड दिशानिर्देशों का पालन हो रहा है.

वहीं गोरखपुर में आज से 6-8वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुलने पर बड़ी संख्या में छात्र स्कूल पहुंचे हैं. गोरखपुर के एक स्कूल की शिक्षिका ने कहा कि बच्चे 11 महीने के बाद मिले हैं इसलिए बहुत अच्छा लग रहा है. सभी कोविड नियमों का पालन किया जा रहा है. बच्चे बहुत उत्साहित हैं.

इसके साथ ही सहारनपुर में सरकार के निर्णय के बाद स्कूलों मे बच्चों के बैठने की. उन्हें सुरक्षित रखने की  तैयारियों में स्कूल प्रशासन जुट गए हैं. प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि सरकार के इस फैसले के बाद उनके स्कूल में तैयारियां होने लगी है. बच्चों के आने पर उन्हें सैनिटाइजर करना उनकी स्वच्छता का ध्यान रखना उनमें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना इन सब बातों पर ध्यान दिया जाएगा और इसके लिए क्लास रूम में टैक्स पर बैठने की व्यवस्था भी पहले से अब सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर की जा रही है वहीं बच्चों के लिए मास्क तैयार किए जा रहे हैं.. जो उन्हें यूनिफार्म के साथ दिए जाएंगे

इसके साथ ही राज्य में बड़ी कक्षाओं को पहले ही खोल दिया है. इसके साथ ही आज यानि 10 फरवरी को 6 से लेकर 8वीं तक की कक्षाएं शुरू कर दी गई है. वहीं कक्षा पहली से लेकर 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल 01 मार्च से खुलेंगे. वहीं स्कूल में कोरोना नियम को पालन करना होगा.

Leave a comment