School Reopen From 21st September :कई राज्यों में कल से खुल रहे हैं स्कूल, कड़ी शर्तों का करना होगा पालन

School Reopen From 21st September :कई राज्यों में कल से खुल रहे हैं स्कूल, कड़ी शर्तों का करना होगा पालन

नई दिल्ली : कल 21 सितंबर है  और कल से कुछ राज्यों में एक बार फिर से स्कूलों में हलचल दिखाई देने वाली है क्योंकि कल से स्कूल खुल रहे हैं. हलांकि नियम काफी सख्त होंगे. ये बात भी सच है की, छात्र स्कूल आए या ना आए वो उसपर होगा किसी तरह का दबाव किसी भी छात्र पर नहीं होगा.

आपको बता दें कि, इसके नियम काफी सख्त होंगे और जरा सी भी लापरवाही स्कूल प्रशासन को मुश्किल में डाल सकती है. वहीं मार्च महीने से बंद स्कूलों का ताला आखिरकार कल खुल जाएगा. कई महीनों से अपने घर पर रहने वाले छात्र कल से फिर अपनी यूनिफोर्म से स्कूल आएंगे. हलांकि हर राज्य के स्कूल नहीं खुलेंगे. जिन राज्यों की सरकारों ने परमिशन दी है सिर्फ वहीं के स्कूल खोले जाएंगे. लेकिन बहुत से ऐसे नियम होंगे जिसका पालन करना बेहद ही जरुरी होगा, छोटी कक्षा के बच्चे अभी भी घर पर ही रहेंगे.

वहीं सिर्फ 9 वीं 12 तक के बच्चों को स्कूल में बुलाया जाएगा. कोरोना संकट को देखते हुए अभी कक्षाएं नहीं लगाई जाएंगी और ना ही छात्रों को स्कूल आना होगा. हालांकि वे पैरेंट्स से अनुमति लेकर टीचर से डाउट क्लीयिरिंग के लिए स्कूल जा सकेंगे. इसलिए स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति भी अब अनिवार्य कर दी गई है. साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं भी अब स्कूलों से संचालित करने का आदेश दिया गया है.

साथ ही कंटेनमेंट जोन में विद्यालय खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल आने की अनुमति नहीं होगी. स्कूलों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी. इसके अलावा छात्र, शिक्षक या फिर कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने पर पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा.

Leave a comment