आज से दिल्ली में 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए खुले स्कूल, नियमों का करना होगा पालन

आज से दिल्ली में 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए खुले स्कूल, नियमों का करना होगा पालन

नई दिल्ली:दिल्ली में स्कूल 10महीने से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद आज से कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए फिर से खुल गए हैं. हालांकि स्कूल और बच्चों के परिजनों को कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखना होगा.

18जनवरी से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू करने के बाद शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 9वीं और 11वीं के स्कूल खोलने का एलान किया था. स्‍कूल में प्रवेश के लिए उनके माता-पिता की सहमति से कक्षाएं लेने की अनुमति दी जाएगी.

नवीं और ग्यारहवीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने के साथ ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 5फरवरी से स्कूलों और डिग्री डिप्लोमा संस्थानों को फिर से खोलने की घोषणा की थी.

कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए नियम और शर्तें वहीं रहेंगी, जो कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए बताई गई थीं. मनीष सिसोदिया ने कहा कि हर कक्षा में सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए, सैनिटाइजर की उपलब्धता हो, मास्क लगाना आवश्यक है. सिसोदिया ने अधिकारियों को कोरोना से सभी स्टूडेंट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पूरे परिसर में सफाई के बेहतर इंतजाम का निर्देश दिया.

 

 

Leave a comment