RBI: आरबीआई ने बैंक ग्राहकों को लेकर चेतावनी जारी की है। जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने बैंक लॉकर ग्राहकों से लॉकर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करवाएं। यह काम अनिवार्य रूप से करना होगा। अगर आपके पास भी एसबीआई, बीओबी या किसी अन्य बैंक में लॉकर है तो आपको भी 30सितंबर तक बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर देना चाहिए। अगर बैंक ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो IBI आपसे आपका लॉकर छीन लेगा।
बैंक ग्राहकों को लेकर आरहीआई की चेतावनी
दरअसल, एसबीआई और बीओबी ने अपने ग्राहकों के अधिकारों को ध्यान में रखते हुए कुछ संशोधनों के साथ नया बैंक लॉकर एग्रीमेंट जारी किया है। बैंकों ने अपने ग्राहकों को एसएमएस और ईमेल के जरिए भी इसकी जानकारी दी है। ग्राहकों को इन पर हस्ताक्षर करना आवश्यक है। हस्ताक्षर करने के लिए ग्राहक को उसी बैंक शाखा में जाना होगा जहां उसका लॉकर स्थित है।
वहीं, आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपने बैंक लॉकर ग्राहकों से लॉकर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करवाएं। यह काम अनिवार्य रूप से करना होगा। सभी बैंकों को यह काम 31 दिसंबर तक पूरा करने का आदेश दिया गया है। गाइडलाइन के मुताबिक, बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर 30 जून तक 50 फीसदी, 30 सितंबर तक 75 फीसदी और 31 दिसंबर तक 100 फीसदी लोगों के हस्ताक्षर लेने हैं।
Leave a comment