Punjab Protest: पंजाब में भारत बचाओ संविधान बचाओ मुद्दे को लेकर रोष प्रदर्शन, विभिन्न संगठनों ने लिया भाग

Punjab Protest: पंजाब में भारत बचाओ संविधान बचाओ मुद्दे को लेकर रोष प्रदर्शन, विभिन्न संगठनों ने लिया भाग

www.khabarfast.com

भारत बचाओ संविधान बचाओं को लेकर प्रदर्शन

पूरे पंजाब में किया जा रहा है प्रदर्शन

प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों ने लिया भाग

देश में निजीकरण को खत्म करने की उठाई मांग

बरनाला: पंजाब में भारत बचाओ संविधान बचाओ मुद्दे को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों ने भाग लिया. यह प्रदर्शन पूरे पंजाब में किया गया. बरनाला में डीसी दफ़्तर का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक लिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हो गई. प्रदर्शनकारियों ने अपने आप को गिरफ्तारी के लिए पेश किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि देश में बहुत से विभागों का निजीकरण किया जा रहा है. जो देश के लिए घातक है. जिसके विरोध में वह आज सड़कों पर उतरे हैं.

रविवार को पूरे पंजाब में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस प्रदर्शन में सभी कर्मचारी संगठनों और किसान संगठनों ने भाग लिया. हम सभी सरकारों की नीतियों से परेशान है. देश में ऐसे फैसले लिए जा रहे है जो देश के लिए घातक है. संविधान को खतरे में डाल रहे है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि देश के आजाद होने के बाद आज तक शहीद परिवारों का पूरा ध्यान नहीं रखा जा रहा है. जिसको लेकर आज लड़ाई सड़कों पर उतरकर की जा रही है. उन्होंने बीते दिनों पूरे देश के सीएम को शिक्षा,सेहत, रेलवे, ट्रांसपोर्ट, कोयला खानों, बिजली जैसे मुद्दों को लेकर निजीकरण को बंद करके सरकारीकरण की मांग की गई है.

प्रदर्शनकारियों का कहना है यह सब देश की आमदनी के साधन हैं. अगर इनको निजी किया जाएगा तो इसका लाभ पूंजीपतियों को होगा. उन्होंने बताया कि आज उनकी ओर से गिरफ्तारियों के लिए अपने आप को पेश किया गया था, लेकिन पुलिस प्रशाशन ने उन्ही के साथ धक्का मुक्की करते हुए गिरफ्तार नहीं किया और महिला पुलिसकर्मियों को आगे कर दिया.

 

Leave a comment