Satyendar Jain Statement On Coronavirus : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा- अगले 10-15 दिनों में और बढ़ सकते हैं कोरोना केस, जानें क्या है वजह

Satyendar Jain Statement On Coronavirus : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा- अगले 10-15 दिनों में और बढ़ सकते हैं कोरोना केस, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में कोरोना अपना प्रकोप बरपा रहा है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस दिन पर दिन बढ़ रहे है. साथ ही पिछले कुछ दिनों में ये आंकड़े हर दिन चार हजार से ऊपर तक निकल गए हैं. इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रीसत्येंद्र जैन ने कहा कि, अभी कुछ दिनों तक मामले और बढ़ेंगे.

आपको बता दें कि, उन्होनें ऐसा इसलिए कहा है कि, क्योंकि उन्होंने दिल्ली में टेस्टिंग की स्पीड बढ़ा दी है. अब तक यहां चार बार टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाई जा चुकी है. उन्होनें कहा कि,दिल्ली में अगले 10-15 दिनों में कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. उन्होनें इसकी वजह कोरोना की जांच तेजी बताई है.

 सत्येंद्र जैन ने कहा कि, सरकार ने चार बार कोरोना की जांच में बढ़ोतरी कर चुकी है. इसकी वजह से दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. कोरोना की जांच बढ़ने से संक्रमितों को स्वस्थ लोगों से अलग करने में मदद मिलेगी और इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. साथ ही कोरोना महामारी पर राज्यसभा में हुई चर्चा हुई और उस चर्चा का जवाब देते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्द्धन ने कहा कि, भारत में कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर 78 से 79 फीसदी है. उन्होंने कहा कि भारत कोविड-19 से स्वस्थ होने की उच्च दर वाले गिने-चुने देशों में शामिल है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्द्धन ने कहा कि, भले ही कोरोना के कुल मामले अधिक हो लेकिन अस्पतालों में इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या 20 फीसदी से कम है. उन्होनें कहा कि, सरकार भारत में अमेरिका की तुलना में अधिक कोविड जांच करने पर विचार कर रही है.

Leave a comment