Saroj Khan Dies at 71: मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

Saroj Khan Dies at 71: मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

नई दिल्ली. बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान अब हमारे बीच नहीं रहीं हैं. देर रात उनका मुंबई में निधन हो गया.मशहूर कोरियॉग्रफर सरोज खान के निधन के बाद अब बॉलिवुड को एक और बड़ा झटका लगा है.सरोज के निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है. बता दें, कि कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. सांस लेने में तकलीफ थी सरोज डायबिटीज और इससे जुड़ी कई बीमारियों से जूझ रही थीं. सरोज खान को बांद्रा के स्थित गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.फिर वहीं देर रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और शुक्रवार को उनका निधन हो गया. और उनका अस्पताल में भर्ती होने के बाद सरोज खान की कोविड-19 टेस्ट भी करवाया गया था जो कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है.

बता दे कि सरोज खान के परिवार से जुड़े एक सूत्र ने दावा किया था कि उनका स्वास्थ्य धीरे-धीरे बेहतर हो रहा था. और अस्पताल से उन्हें जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. लेकिन अचानक से देर रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका. अब बताया जा रहा हैं कि सरोज खान का अंतिम संस्कार शुक्रवार को मुंबई स्थित मलाड के मालवाणी में होगा.

सरोज खान के लंबे करियर में ,2000 से ज्यादा गानों की कोरियोग्राफी करने का श्रेय हासिल है. सरोज खान ने 1986 से लेकर 2019 तक कई हजारों की संख्या में बॉलीवुड फिल्मों में गानों को कोरियोग्राफ किया था, जिसमें 'निंबुड़ा-निंबुड़ा', 'एक दो तीन', 'डोला रे डोला', 'काटे नहीं कटते', 'हवा-हवाई', 'ना जाने कहां से आई है', 'दिल धक-धक करने लगा', 'हमको आजकल है इंतजार', 'चोली के पीछे' जैसे कई सुपरहिट गाने शामिल हैं. सरोज खान को अपनी कोरियोग्राफी की कला के चलते 3 बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका था.

Leave a comment