Sapna Choudhary Biopic: अब पर्दे पर दिखेगी स्टार डांसर सपना चौधरी की जर्नी, ‘Madam Sapna’ का टीजर हुआ रिलीज

Sapna Choudhary Biopic: अब पर्दे पर दिखेगी स्टार डांसर सपना चौधरी की जर्नी, ‘Madam Sapna’ का टीजर हुआ रिलीज

Madam Sapna’ Teaser: ‘Teri Aakhya Ka Yo Kajal’  गाने से मशहूर हुई हरियाणा की डांसर सपना चौधरी अब जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखेंगी। हाल ही में उनके जीवन पर बनी बायोपिक फिल्म ‘मैडम सपना’ का टीजर रिलीज किया गया है।
 
बायोपिक फिल्म रिलीज की अनाउंसमेंट के लिए सपना ने अपने इंस्टा अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर सिर्फ फिल्म को लेकर ही पोस्ट किए है। सपना की इस फिल्म में उनकी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव, उनके संघर्ष और सफलता की कहानी को अब बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा  एक्साइटेड हैं। 
 
हरियाणा की जमीन से रेड कार्पेट तक 
इस बायोपिक में हरियाणा की जमीन से कान्स के ग्लैमरस रेड कार्पेट तक के सफर को तय करने वाली ऑर्केस्ट्रा डांसर सपना चौधरी की जर्नी को दिखाया गया है। इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया टीजर एक डॉक्यूमेंट्री की तरह लग रहा है, जो उनके जीवन के अलग-अलग पहलुओं को दर्शाता है। 
 
सपना चौधरी ने शेयर किया टीजर 
सपना ने इस टीजर को शेयर करते हुए लिखा ‘ये बायोपिक सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि उनके संघर्ष, सपनों और उन कठिन रास्तों की कहानी है जिन्हें उन्होंने पार किया है।‘ इसके साथ  उन्होंने अपने फैंस के लिए लिखा ‘जैसे ही उनकी कहानी स्क्रीन पर आएगी, उन्हें और ज्यादा प्यार और प्रोत्साहन की जरूरत होगी।‘
 
सपना’ की बायोपिक ‘मैडम सपना’ को शाइनिंग सन स्टूडियो के तहत बनाया गया, जिसका  निर्देशन महेश भट्ट ने और प्रोडक्शन विनय भारद्वाज और रवीना ठाकुर ने किया है। लेकिन अभी तक फिल्म कास्ट और रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Leave a comment