रिहाई के बाद भी सपना चौधरी की मुश्किलें बरकरार, 30 सितंबर का दिन होगा महत्वपूर्ण

रिहाई के बाद भी सपना चौधरी की मुश्किलें बरकरार, 30 सितंबर का दिन होगा महत्वपूर्ण

नई दिल्ली: डांस इवेंट के टिकट बेचकर कार्यक्रम न करने के मामले में मश्हूर डांसर सपना चौधरी सोमवार को करीब साढ़े 12 बजे कोर्ट में हाजिर हुई। वहीं वकील के जरिये गिरफ्तारी वारंट वापस लेने की अर्जी दी। इसके अलावा 22 अगस्त को सुनवाई की तारीख रखी गई थी,लेकिन वकील की अस्वस्थता के चलते हाजिरी माफी की अर्जी नहीं दी जा सकी। इस पर एसीजेएम शांतनु त्यानी ने गिरफ्तारी वारंट वापस ले लिया और 20 हजार की मुचलका दाखिल करने पर रिहा करने का आदेश दिया। कोर्ट ने आरोप तय करने के लिए 30 सितंबर की तारीख तय की है। मालूम हो कि इस मामले में सपना चौधरी ने कोर्ट में हाजिर होकर जमानत करा ली थी।

क्या है पूरा मामला

मामला साल 2018 का है। 13 अक्टूबर को एक दारोगा ने सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना थाने में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि इसी दिन लखनऊ के स्मृति उपवन में सपना चौधरी का एक डांस कार्यक्रम होना था जिसकी हजारों टिकट भी बिक चुकी थी। सपना चौधरी को भी एडवांस रकम दी गई थी लेकिन सपना इस कार्यक्रम में नहीं पहुंची, जिसकी वजह से कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। सपना ने इस कार्यक्रम के लिए जो पैसा लिया था वो भी आयोजकों को वापस नहीं किया। सपना चौधरी के अलावा कार्यक्रम के आयोजकों जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय के नाम एफआईआर में दर्ज हैं।

वहीं इससे पहले सपना का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। स्टेज पर हरियाणवी गाने पर सपना का डांस देखने के साथ ही एक और चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। दरअसल, डांस करते समय सपना ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं। जी हां, सपना डांस करते-करते एक स्टेप करने के दौरान स्टेज पर बहुत जोर से गिर जाती हैं, जिसे देख वहां सभी गंद रह जाते हैं। सपना चौधरी का बैलेंस बिगड़ जाता है और उन्हें गिरते देख वहां मौजूद उनके फैंस चिल्लाना शुरू कर देते हैं। लेकिन सपना तुरंत खड़ी हो जाती हैं और फिर डांस करना शुरू कर देती हैं।वहीं यह वायरल वीडीयो साल 2017 का बताया जा रहा है। सपना के इस वीडियो को अब तक पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में भी सपना चौधरी ने अपने डांस से फैंस का दिल जीत लिया।

Leave a comment