संजू सैमसन के पिता ने धोनी-विराट पर लगाए गंभीर आरोप, रोहित और द्रविड़ भी निशाने पर
Sanju Samson Father Alliged on Virat-Dhoni: भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन के पिता ने भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, एसएस धोनी और राहुल द्रविड़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इन चारों ने मिलकर मेरे बेटे का करियर बर्बाद कर दिया।
एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए सैमसन विश्वनाथ ने कहा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, एसएस धोनी और राहुल द्रविड़ के कारण मेरे बेटे को 10 साल तक संघर्ष करना पड़ा। बता दें कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद संजू सैमसन की भारतीय टीम में वापसी हुई है और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
टी20 विश्व कप का थे हिस्सा
बता दें कि, इस साल खेले गए टी20 विश्व कप में संजू सैमसन भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि उनको खेलने का मौका नहीं मिला था। क्योंकि उन्होंने वार्म-अप मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। वहीं, गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद उनको श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम में चुना गया था और उन्हें खेलने का भी मौका भी मिला था। फिलहाल संजू सैमसन साउथ अफ्रीका दौरे पर गए हुए हैं। जहां उन्होंने पहले ही मैच में शतक बनाया था।
संजू को मिली सलामी बलल्लेबाज की जिम्मेदारी
हाल ही संजू सैमसन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव से हुई बातचीत के बार में खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि दिलीप ट्रॉफी के समय सूर्या मेरे पास आए और कहा कि अगले सात मैचों में तुम ओपनिंग करोगे। परिणाम चाहे जो भी हो, तुम्हें इन सभी मैचों में मेरा पूरा सपोर्ट रहेगा। संजू सैमसन ने कहा कि अपने करियर में मुझे पहली बार स्पष्टता देखने को मिली। जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है।
Leave a comment