संजय कोठारी होंगे नए सीवीसी और बिमल जुल्का बनेंगे सीआईसी

संजय कोठारी होंगे नए सीवीसी और बिमल जुल्का बनेंगे सीआईसी

राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी अब देश के नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) और बिमल जुल्का नए मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) होंगे।

संजय कोठारी हरियाणा कैडर के 1978 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और जुल्का मध्यप्रदेश कैडर के 1979 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम हुई चयन समिति की उच्चस्तरीय बैठक में इनकी नियुक्ति को मंजूरी दी गई।

मुख्य सतर्कता आयुक्त का पद जून 2019 से खाली था, जानकारी के मुताबिक इनकी मंजूरी को लेकर कांग्रेस के नेता सदन और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आपत्ति जताई है, चौधरी ने कहा कि जिस नाम पर सर्च कमेटी ने विचार ही नहीं किया उसे किसी गुण-दोष पर विचार किए बिना इतने बड़े पद पर नियुक्त किया जा सकता है?

बैठक के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने तर्क दिया कि पीएमओ द्वारा सीवीसी की नियुक्ति के लिए जो कागजात दिए गए हैं, उसमें कुछ भी स्पष्ट नहीं है और बहुत सारी कमियां हैं। उनकी आपत्ति यह थी कि वित्त सचिव राजीव कुमार जो खुद सर्च कमेटी के सदस्य, सीवीसी के लिए एक आवेदक भी बन गए हैं, और अंत में सर्च कमेटी द्वारा सीवीसी के पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। वहीं पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी आपत्ति को दरकिनार करते हुए बहुमत के फैसले से कोठारी की नियुक्ति पर मुहर लगा दी।

Leave a comment