Sandeep Singh Dhaliwal Post Office In America : अमेरिका में सिख पुलिसकर्मी संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर बनेगा पोस्ट ऑफिस, मिली मंजूरी

Sandeep Singh Dhaliwal Post Office In America :  अमेरिका में सिख पुलिसकर्मी संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर बनेगा पोस्ट ऑफिस, मिली मंजूरी

नई दिल्ली :  भारतीय-अमेरिकी सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर अमेरिका के ह्यूस्टन में एक पोस्ट ऑफिस बनाया जाएगा. वहीं अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने सर्वसम्मति से जुड़े विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी है. वहीं इस विधेयक को 2019 मे सांसद लिजी फ्लेचर ने पेश किया गया था.

आपको बता दें कि, इस विधेयक के पेश होने के बाद सांसद लिजी फ्लेचर ने कहा कि, डिप्टी शैरिफ धालीवाल ने काफी बेहतरीन तरीके से हमारे समुदाय का प्रतिनिधत्व किया था. उन्होनें कहा कि, शैरिफ धालीवाल नेसमानता और दूसरों की सेवा के लिए अपना जीवन लगा दिया. उनको अमेरिका के सभी समुदायों के लिए आदर्श माना जाता है. साथ ही वह हैरिस काउंटी शेरिफ ऑफिस में काम करने वाले पहले सिख पुलिसकर्मी थे.

वहीं संदीप सिंह धालीवाल की बात करें तो, संदीप सिंह धालीवाल की 42 साल के जब उनकी हत्या हुई. 27 सितबंर 2019 में ड्यूटी के दौरान संदीप सिंह ने एक वाहन को चेकिंग के लिए रोका था और उसमें सवार एक महिला-पुरुष ने वाहन से निकलकर धालीवाल पर फायर कर दिया. आपको बता दें कि, संदीप सिंह धालीवाल अमेरिका के पहले ऐसे पुलिस अफसर थे, जिन्हें पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने की इजाजत मिली थी.

Leave a comment