Bigg Boss OTT 3Winner:'Bigg Boss OTT 3’ के फाइनल में सना मकबूल ने खिताब पर कब्जा किया। उन्होंने अपने दोस्त नैजी को करीबी मकाबले में हरा कर बिग बॉस ओटीटी के सीजन-3 की विजेता बनी। फाइनल में उनका मुकाबला रणवीर शौरी, साई केतन राव, सना मकबूल, नैजी और कृतिका मलिक के साथ था। सना को ट्राफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये की राशि भी दी गई।
'Bigg Boss OTT 3’ डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर आठ हफ्ते तक चला। इस शो को इस बार अनिल कपूर होस्ट कर रहे थे। उन्होंने फाइनल में सना मकबूल को विजेता घोषित किया। सना ने नेज़ी और रणवीर शौरी को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। पहले रनरअप नेज़ी रहे, वहीं दूसरे रनरअप रणवीर शौरी रहे।
सना और नेजी की थी गहरी दोस्ती
बिग बॉस ओटीटी 3 विजेता के समापन के दौरान सना और नैजी ने अपनी गहरी दोस्ती को जाहिर किया। उन्होंने साथ में परफॉर्म भी किया। घर के सदस्यों ने नैजी को सना पर भरोसा न करने की चेतावनी दी, इसके बावजूद समय के साथ उनका संबंध मजबूत होता गया। सना ने लगातार नैजी का सपोर्ट किया और वे उनके साथ खड़ी रहीं और उन्हें अपनी राय व्यक्त करने में मदद की।
सना ने फैंस का किया धन्यवाद
ट्राफी जीतने के बाद सना ने अपने फैंस का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनके प्यार की वजह से ही वो जीती हैं। सना ने कहा कि बिग बॉस के घर में जो भी अनुभव हुआ वह अवास्तविक रहा है।मुझे ज़िद्दी सना से ज़िद्दी विनर फ़ैन्स ने बनाया है. बिग बॉस मिक्स्ड इमोशन होता है। शुरुआत के दो हफ़्ते बहुत अच्छा लग रहा था लेकिन जैसे जैसे वक़्त आगे बढ़ रहा था लोग बदलते जा रहे थे। जो आपके साथ बैठते थे आपकी बुराई कर रहे थे।
Leave a comment