संभल CO अनुज चौधरी की जान को खतरा! पिता ने CM योगी आदित्यनाथ से मांगी सुरक्षा

संभल CO अनुज चौधरी की जान को खतरा! पिता ने CM योगी आदित्यनाथ से मांगी सुरक्षा

CO Anuj Chaudhary Latest News: उत्तर प्रदेश का संभल इन दिनों काफी चर्चा में है। होली-नमाज को लेकर जमकर बयानबाजी चल रही है। सीओ अनुज चौधरी के बयान पर भी राजनीतिक बहस हो रही है। इस बीच सीओ अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बेटे अनुज चौधरी की जान को खतरे में बताया है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीओ अनुज चौधरी को सुरक्षा प्रदान करने को कहा है। चौधरी बृजपाल ने कहा है कि विपक्षी दलों के कुछ नेताओं की बयानबाजी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी नोटिस कर रही है, जिससे उनके बेटे की जान को खतरा हो सकता है।

बता दें, CO अनुज चौधरी ने कहा था कि होली साल में एक बार आती है और जुमा साल में 52 बार आता है। अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से न निकले।गौरतलब है कि सीओ अनुज चौधरी के बयान को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने उन्हें लफंडर कहा था। इसके अलावा अन्य़ नेताओं ने भी अनुज चौधरी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

“अनुज चौधरी को सुरक्षा मिले”

सीओ अनुज चौधरी के पिता ने दावा किया कि राजनीतिक लोगों के बयानबाजी के कारण उनकी जान को खतरे में है। उन्होंने कहा कि संभल के किसी भी मुसलमान ने उनके बेटे को गलत नहीं बताया। बल्कि सभी ने कहा कि सीओ साहब ने अच्छी बात कही है और इसके बाद कई लोगों ने अपनी नमाज के समय में बदलाव भी कर लिया। लेकिन अब कुछ नेता राजनीति चमकाने के लिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी नेताओं के बयानों का आतंकी संगठनों तक असर पहुंच सकता है और यह गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। उन्होंने संजय सिंह पर भी कार्रवाई की मांग की है। अनुज चौधरी के पिता ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपने बेटे की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

संजय सिंह के बयान पर किया पलटवार

सीओ अनुज चौधरी के बयान सामने आने के बाद आप सांसद संजय सिंह की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने अनुज चौधरी को "लफंडर टाइप का सीओ" बताया था। आप सांसद के बयान पर चौधरी बृजपाल सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि "लफंडर वो नहीं होता जो देश के मान-सम्मान की बात करे, बल्कि लफंडर वो होता है जो शराब घोटाले में जेल चला जाए।" इसके साथ ही उन्होंने कहा, "कोई ऐसे ही अर्जुन अवार्डी नहीं बन जाता, राष्ट्रपति किसी लफंडर को सम्मानित नहीं करते।" साथ ही उन्होंने कहा कि संजय सिंह खुद लफंडर हैं, जो शराब घोटाले में जेल गए और पूरी दिल्ली को बेचकर खा गए।

Leave a comment