Sambhal: होली से पहले जामा मस्जिद कमेटी की बड़ी जीत, हाई कोर्ट ने मंजूर की ये मांग

HC On Sambhal Masjid: उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित जामा मस्जिद को लेकर हाई कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। मस्जिद कमेटीसिविल रिवीजन याचिका पर सुनवाई करने हुए हाईकोर्ट ने जामा मस्जिद के बाहरी दिवालों पर रंगाई-पुताई और सजावटी लाइट लगाने की अनुमति दे दी है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के देखरेख में ही इस कार्ट को पूरा किया जाएगा। साथ ही ASIको रंगाई-पुताई का काम अगले एक हफ्ते में पूरा करना होगा। गौरतलब है कि मस्जिद कमेटी ने रमजान का हवाला देते हुए प्रशासन के समक्ष मस्जिद की रंगाई-पुताई करने की इजाजत मांगी थी, जिसे जिला प्रशासन ने खारिज कर दिया था। इसके बाद मस्जिद कमेटी ने हाई कोर्ट का रूख किया। पहले तो कोर्ट ने भी कमेटी की याचिका को खारिज कर दिया लेकिन बाद बुधवार को कोर्ट ने मस्जिद की बाहरी दिवारों की रंगाई-पुताई का आदेश दे दी है।
पिछली सुनवाई में याचिका कर दी थी खारिज
गौरतलब है कि मस्जिद कमेटी के द्वारा रंगाई-पुताई के लिए दायर की गई याचिका पर सुनवाई करने हुए ASI से रिपोर्ट मांगी थी। ASI ने अपने रिपोर्ट में कहा था कि रंगाई-पुताई के कारण ढांचे को नुकसान होने की संभवाना जताई थी। जिसके बाद कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद कमेटी ने कोर्ट करे समक्ष सिविल रिवीजन याचिका दायर की गई थी। इसपर सुनवाई करते हुए बुधवार को हाई कोर्ट ने रंगाई-पुताई और लाइटिंग का आदेश दे दिया है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि वो केवल आवेदन का निपटारा कर रहे हैं।
होली को लेकर संभल में भारी सुरक्षा
गौरतलब है कि कई सालों के बाद संभल में होली का त्यौहार हो रहा है। साथ ही संभल प्रशासन ने मुसलमानों को दो बजे के बाद घर से बाहर निकलने का आग्रह किया है। साथ ही पूरे इलाके में CCTV से नजर रखा जाएगा। संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि हर थाने के एसएचओ और सभी मजिस्ट्रेट को हॉटस्पॉट पर गश्त करने के लिए कहा गया है। तीन स्तरीय सुरक्षा के लिए पहले की तरह पीएसी बटालियन तैनात की गई हैं। 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और नगर पालिका की मदद से हर त्यौहार के दौरान 100-150 अतिरिक्त सीसीटीवी लगाए जाते हैं। एक बार ड्रोन से निगरानी की गई है और एक बार फिर की जाएगी।“
Leave a comment