IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी के खिलाफ ICC का बड़ा एक्शन,जानें क्या है पूरा मामला

IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी के खिलाफ ICC का बड़ा एक्शन,जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सबसे बड़ा एक्शन लिया है। यह खिलाड़ी आईपीएल के अगले सीजन से पहले मनी ऑप्शन में करीब 18.5करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि में बिका था। इस खिलाड़ी को लाइव मैच में एक बड़ी गलती करने के लिए आईसीसी की ओर से सजा दी गई है।

इस खिलाड़ी के खिलाफ आईसीसी का बड़ा एक्शन

बता दे कि आईपीएल 2023के लिए इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सेम करेन सबसे बड़ी बोली हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे थे। वह इस समय इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में सैम करेन को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत आर्टिकल 2.5के उल्लंघन का दोषी माना गया है। इस उल्लंघन की वजह से उनके ऊपर नाच फीस का 15फ़ीसदी जुर्माना लगाया गया है।

वहीं अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच रविवार को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया था। इस मैच के दौरान खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका की पारी के 28वे ओवर में कप्तान को आउट करने के बाद जश्न मनाने के चक्कर में अपना आपा खो बैठे। कप्तानतेम्बा बावुमाके काफी करीब पहुंच गए थे। इस घटना के चलते आईसीसी ने उनके खिलाफ यह बड़ा एक्शन लिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड रुपए की राशि में खरीदा था। सैम ने इंग्लैंड के लिए अभी तक अपने करियर में 24 टेस्ट मैच, 20 वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इसके अलावा उन्होंने कई अर्धशतक भी जुड़े हैं।

Leave a comment