बिग बॉस OTT को होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान!, दो बड़े अभिनेता का नाम रेस में शामिल

बिग बॉस OTT को होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान!, दो बड़े अभिनेता का नाम रेस में शामिल

Big Boss 18 OTT Host: बिग बॉस 18 के खत्म होने के बाद अब फैंस को बिग बॉस ओटीटी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि टीवी पर आने वाले शो के 18वें सीजन के विनर करणवीर मेहरा हैं। 19 जनवरी को ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने उनके नाम का ऐलान किया था। फिनाले के दिन भी सलमान ने अपनी मन की इच्छा रजत दलाल से बातचीत करते हुए जाहिर की थी कि वह अब इस शो में नजर नहीं आएंगे लेकिन, मेकर्स उन्हें हर बार ले ही आते हैं। अब खबर सामने आ रही है कि ओटीटी के चौथे सीजन में बतौर होस्ट की जिम्मेदारी के लिए दो बॉलीवुड एक्टर को अप्रोज किया गया है।

बिग बॉस ओटीटी 4 को कौन करेगा होस्ट?

टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस को ओटीटी पर भी दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला है। फिलहाल तक इसके तीन सीजन आ चुके हैं और अब इसके चौथे सीजन का इंतजार बिग बॉस के फैंस कर रहे हैं। सलमान खान बिग बॉस में बतौर होस्ट लंबे समय से नजर आ रहे हैं लेकिन, ओटीटी के वह एक ही सीजन में नजर आए हैं। अब चर्चा चल रही है कि वह बिग बॉस ओटीटी 4 में होस्ट की भूमिका नहीं निभाएंगे

दो अभिनेता को दिया गया ऑफर 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी की तैयारी शुरू हो चुकी है। शो मेकर्स होस्ट की तलाश में लगे हुए हैं। इस सीजन में सलमान खान बतौर होस्ट नजर नहीं आने वाले हैं। उनकी जगह लेने के लिए फिल्मी दुनिया से जुड़े दो बड़े अभिनेता का नाम सामने आ रहा है। पहला नाम रोहित शेट्टी का है, जो  स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को होस्ट कर चुके है। अब कहा जा रहा है कि मेकर्स ने होस्ट की जिम्मेदारी संभालने के लिए उन्हें अप्रोज किया है। इसके अलावा सोनू सूद को भी शो के लिए ऑफर दिया गया है, लेकिन दोनों ने ही इसके ऊपर अभी को प्रतिक्रिया नहीं दी दै।    

Leave a comment