जन्मदिन के मौके पर सलमान खान फैंस को करेंगे खुश, आने वाले फिल्म को लेकर करेंगे बड़ी घोषणा

जन्मदिन के मौके पर सलमान खान फैंस को करेंगे खुश, आने वाले फिल्म को लेकर करेंगे बड़ी घोषणा

Salman Khan Upcoming Film Update:  27 दिसंबर को सलमान खान अपना 59वां जन्मदिन मनाने वाला हैं। इस दौरान उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फैंस का जमावड़ा लगने वाला है। सल्लू अपने जन्मदिन को त्योहार की तरह मनाते हैं। इस मौके पर वह इस बार फैंस को रिटर्न गिफ्ट देने जा रहे हैं। बता दें कि सलमान खान अपने जन्मदिन के मौके पर आने वाली फिल्म "सिकन्दर"को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर सकते हैं।       

बता दें कि सलमान खान ने "सिकन्दर" के लिए साउथ फिल्म के डायरेक्टर ए आर मुरुगदास से हाथ मिलाया है। साउथ डायरेक्टर और सलमान खान की इस जोड़ी से हर किसी को काफी उम्मीदें हैं। यह पहला  मौका है जब सलमान खान ने किसी साउथ फिल्म के डायरेक्टर से हाथ मिलाया है। इससे पहले सलमान खान की सभी फिल्म बालीवुड के डायरेक्टर ने निर्देशित किया है।    

एक्शन फिल्म है सिकंदर                                                     

‘सिकंदर’ फिल्म में सलमान खान दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में उनके एक्शन और लुक्स पर खूब मेहनत की गई है। ऐसे में फैंस ‘सिकंदर’ के फर्स्ट लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस खबर के सामने आने के बाद फैन्स की खुशी सातवें आसमान पर है। बताया जा रहा है कि ईद के मौके पर ‘सिकंदर’ को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में ईद और होली दोनों के स्पेशल गाने भी गाए गए हैं। इतना ही नहीं एक्शन फिल्में पसंद करने वालों के लिए ये फिल्म शानदार होने वाली है।              

सिकंदर के एक्शन सीन्स पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। मेकर्स फिल्म में एक ट्रेन का सीन भी दिखाने वाले हैं। जिसकी शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने जा रही है।  इस ट्रेन पर सलमान खान एक्शन करते हुए नजर आएंगे। ये सीन काफी भयानक होने वाला है। चलती ट्रेन पर सलमान दुश्मनों के ग्रुप से टक्कर लेते हुए दिखाई देंगे।     

Leave a comment